उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी लेकर बंद हुआ। हालांकि महंगाई की दर आठ फीसदी से ज्यादा होकर 8.1 फीसदी हो गई है लेकिन बाजार पर असर नहीं दिखा है बल्कि बाजार ने जीडीपी के आंकड़ों पर उत्साह दिखाया है।
मार्च 2008 को खत्म हुई तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा 8.8 फीसदी रहा है। कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, मेटल और फार्मा सेक्टरों में खरीदारी देखी गई जबकि पावर, तेल ऑटो और रियालिटी में बिकवाली का दबाव बना रहा।
सुबह सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी लेकर 16,454 अंकों पर खुला था लेकिन दोपहर यह गिरकर 16,315 पर आ गया लेकिन कारोबार बंद होने तक यह कुल 99 अंकों की मजबूती लेकर 16,415 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 35 अंक तेज होकर 4870 अंकों पर रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी 5.6 फीसदी की तेजी लेकर 2569 अंकों पर रहा जबकि रैनबैक्सी 4.7 फीसदी उछल कर 529 रुपए पर बंद हुआ और बीएचईएल 3.9 फीसदी की तेजी लेकर 1662 रुपए पर रहा। इंफोसिस 3.6 फीसदी की तेजी लेकर 1957 पर रहा और टीसीएस 3.4 फीसदी बढ़कर 1029 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा एल ऐंट टी 3.2 फीसदी की मजबूती के साथ 2981 रुपए पर बंद हुआ और एचडीएफसी बैंक 2.5 फीसदी चढ़कर 1358 पर रहा। भारती एयरटेल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एसीसी और टाटा स्टील भी 0.8 से 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.4 फीसदी फिसलकर 213 पर आ गया जबकि अंबुजा सीमेन्ट्स 2.7 फीसदी की गिरावट लेकर 95 रुपए पर रहा।
इनके अलावा रिलायंस 2.3 फीसदी गिरकर 2402 पर, महिन्द्रा ऐंट महिन्द्रा भी 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 592 रुपए पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स, सिपला और विप्रो भी 1.1 से 1.4 फीसदी कमजोर पड़ गए।
सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स सेक्टर 2.52 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा आईटी सेक्टर 2.11 फीसदी, फार्मा सेक्टर 1.59 फीसदी, मेटर शेयर 1.41 फीसदी और एफएमसीजी 0.34 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। जबकि पावर सेक्टर के शेयर 3.69 फीसदी, तेल और गैस 1.65 फीसदी, रियालिटी 1.52 फीसदी और ऑटो सेक्टर 1.25 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।