देश के शेयर बाजारों में सोमवार उतार चढ़ाव के कारोबार में बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और तेल कंपनियों के शेयरों की अच्छी खरीदारी रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) में केवल 535 स्टॉक ऊपर गए जबकि 2149 में नुकसान रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में से 22 में बढ़त और 8 में घाटा रहा।शुरु में विश्व बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। लेकिन निवेशकों में विश्वास की कमी के कारण बिकवाली के जोर से शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी नदारद हो गई। वैसे कारोबार के अंतिम सत्र में खरीदारी ने फिर से जोर पकड़ा।
खासतौर पर मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.66 प्रतिशत और स्मॉल कैप सूचकांक 3.77 प्रतिशत फिसल गया। मिडकैप के 95 शेयरों में से 24 लाभ में रहे जबकि 71 में घाटा रहा। स्मॉल कैप में शामिल 479 शेयरों में से 80 में नफा और 398 में नुकसान रहा।
बैंकिंग शेयरों में तेजी रही जबकि ब्याज दरों में कटौती और संभावित डेरिवेटिव नुकसान के कारण पिछले दो महीनों से इनमें काफी गिरावट का दौर चल रहा था। बैंकिंग सेक्टर के सबसे ज्यादा ऊपर जाने वाले शेयरों में यस बैंक का शेयर 4.1 प्रतिशत, पंजाब नैशनल बैंक का शेयर 5.58 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.67 प्रतिशत चढ़ा। सबसे ज्यादा गिरने वाले बैंकिंग शेयरों में से एक्सिस बैंक के शेयर में 3.87 प्रतिशत और कर्णाटका बैंक के शेयर में 3.72 प्रतिशत की गिरावट रही।
बिकवाली के भारी दबाव के कारण बीएसई के धातु सूचकांक में सबसे ज्यादा 5.27 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। इसमें शामिल 15 कंपनियों के शेयरों में से 14 में 5 से 17 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जेएसडबल्यू स्टील का शेयर 12 प्रतिशत गिरकर 788.25 रुपये पर बंद हुआ। इस्पात इंडस्ट्रीज का शेयर 7.36 प्रतिशत, जिंदल स्टेनलेस का 7.44 प्रतिशत, टाटा स्टील का 7.04 प्रतिशत और स्टील अथॉरिटी का शेयर 5.57 प्रतिशत लुढ़क गया।
आईटी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर कुछ खरीदारी रही।एचसीएल टेक्ोलोजी का शेयर 8.45 प्रतिशत, विप्रो का 5.88 प्रतिशत, इन्फोसिस टेक्नोलोजिस का 1.45 प्रतिशत और टीसीएस का 1.66 प्रतिशत ऊपर गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीसरे दिन गिरने के बाद तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम का शेयर बढ़त में रहा।यह करीब 1 प्रतिशत बढ़कर 1002 रुपये पर बंद हुआ। इसका शेयर इस उम्मीद के साथ ऊपर गया कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें घटने से सरकारी रिफाइनरियों को सब्सिडी के भुगतान में कमी आ सकती है।
जिन अन्य कंपनियों में फायदा रहा उनमें से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.93 प्रतिशत के लाभ के साथ 2200.80 रुपये का रहा। बीपीसीएल का शेयर 4.12 प्रतिशत ऊपर 401 रुपये और एचपीसीएल का शेयर 1.32 प्रतिशत ऊपर 257.05 रुपये पर बंद हुआ।