सुबह के कारोबार के दौरान 200 अंकों की गिरावट झेल रहा सेंसेक्स इन्फोसिस के नतीजों की घोषणा सुनकर कुलांचे भरता नजर आया।
इससे 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 346 अंक की बढ़त के साथ 16,153.66 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101 अंक की तेजी के साथ 4879.65 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी कंपनियों के साथ तेल, गैस, फार्मा आदि कंपनियों के शेयर भी खूब उछले।
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। आईटी क्षेत्र के शेयरों में 5.5 फीसदी, जबकि तकनीकी और फर्मा क्षेत्र के शेयरों में 4 और 3 फीसदी की बढ़त देखी गई। तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस, रैनबैक्सी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और विप्रो आगे रहे। बाजार में तेजी के बावजूद हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयरों को गिरावट का मुंह देखना पड़ा। इन्फोसिस के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया और यह 88.50 अंक की तेजी के साथ 1,510.40 के स्तर पर बंद हुआ।