GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आज यानी गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक इस आईपीओ में 26 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं।
IPO का लॉट साइज से लेकर अलॉटमेंट डेट तक, जानें GPT Healthcare IPO से जुड़ी सभी बातें…
क्या है GPT Healthcare IPO का प्राइस बैंड?
मध्यम आकार के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल ने अपने IPO का प्राइस बैंड 177 रुपये से 186 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
इश्यू खुलने की तारीख से पहले, जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में बराबर पर कारोबार करते दिखे। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर ग्रे मार्केट में न तो प्रीमियम पर और न ही किसी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bharat Highways Invit IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें डिटेल्स
बुक बिल्ड इश्यू आज (22 फरवरी) खुल गया है और 26 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा।
कंपनी आईपीओ के माध्यम से 525.14 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है, जिसमें से केवल 40 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करने की उम्मीद है। बाकी के 485.14 करोड़ रुपये बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) के लिए आरक्षित हैं।
एक बोलीदाता लॉट में आवेदन करने में सक्षम होगा और सार्वजनिक निर्गम के एक लॉट में 80 शेयर शामिल होंगे।
कब अलॉट होंगे शेयर?
शेयर आवंटन की संभावित तारीख 27 फरवरी 2024 है।
यह भी पढ़ें: Thaai Casting IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
पब्लिक इश्यू बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है। टी+3 लिस्टिंग नियम के मद्देनजर, IPO 29 फरवरी 2024 यानी अगले सप्ताह गुरुवार को सेकेंडरी मार्केट में आने की उम्मीद है।