बीएसई 500 की टायर कंपनी सीएटी लिमिटेड (CEAT Limited) ने मंगलवार को अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस मौके पर शेयरहोल्डर्स को ₹30 प्रति शेयर का बड़ा डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 300% के बराबर है, क्योंकि कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक (AGM) में मंज़ूरी मिलने के बाद दिया जाएगा। मंजूरी मिलने पर यह राशि 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स को भेज दी जाएगी।
सीएटी लिमिटेड देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनियों में से एक है और इसकी मालिकाना कंपनी आरपीजी ग्रुप (RPG Enterprises) है। इस ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका हैं। कंपनी का मार्केट कैप ₹12,383.39 करोड़ है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में CEAT का शुद्ध मुनाफा 3.5% घटकर ₹98.7 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹102.3 करोड़ था। हालांकि कंपनी की ऑपरेशनल आय 14.3% बढ़कर ₹3,420.6 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹2,991.9 करोड़ थी।
EBITDA और मार्जिन में हलचल
EBITDA यानी ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई में कंपनी को मामूली गिरावट देखनी पड़ी। यह ₹393.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1.8% कम है। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन 37.5% रहा, जो कच्चे माल की लागत स्थिर रहने की वजह से बेहतर रहा।
सीएटी के सीएफओ कुमार सुब्बैया ने बताया कि तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट (bps) बढ़ा है। इसका कारण बेहतर रेवेन्यू मिक्स और पूरे वैल्यू चेन में लागत पर सख्त नियंत्रण रहा। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे साल में कंपनी ने ₹946 करोड़ का कैपेक्स (पूंजीगत खर्च) किया।
मंगलवार को बीएसई पर सीएटी लिमिटेड का शेयर ₹3061.40 प्रति शेयर पर बंद हुआ।