facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Sun Pharma, Cipla समेत इन 6 Pharma Stocks को ब्रोकरेज ने बताया टॉप पिक, तगड़े रिटर्न की उम्मीद

Pharma stocks: Q4FY25 में कंपनियों ने दिखाया दमदार प्रदर्शन, भारत और RoW मार्केट्स से आई मजबूती

Last Updated- June 10, 2025 | 10:26 AM IST
Pharma Stock

Pharma stocks: ICICI सिक्योरिटीज की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, फार्मा कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। ब्रोकरेज द्वारा कवर की गई कंपनियों की कुल कमाई, प्रॉफिट और मार्जिन में दमदार सुधार देखने को मिला। खास बात ये रही कि भारत और RoW (Rest of the World) मार्केट्स से अच्छी ग्रोथ आई, जबकि अमेरिका में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला। रिपोर्ट में Sun Pharma, Cipla, Abbott India जैसी कंपनियों को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए टॉप पिक बताया गया है।

रेवेन्यू, मुनाफा और मार्जिन में मजबूत बढ़त

ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, फार्मा कंपनियों की कुल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। EBITDA यानी ऑपरेशन लाभ 15.6% बढ़ा और शुद्ध मुनाफा (PAT) 19% की तेज़ ग्रोथ के साथ ₹133 अरब तक पहुंच गया। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनियों ने कठिन बाजार परिस्थितियों के बावजूद अच्छे नतीजे दिए हैं। हालांकि ग्रॉस मार्जिन में मामूली गिरावट आई, लेकिन लागत में कटौती और ऑपरेटिंग लेवरेज के चलते EBITDA मार्जिन 24.9% तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें…Stock picks: 35% तक रिटर्न के लिए खरीद लें ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज ने दिया 1 साल का टारगेट

RoW मार्केट्स से सबसे ज्यादा ग्रोथ, भारत में ग्रोथ स्थिर

इस तिमाही में सबसे तेज ग्रोथ भारत और RoW बाजारों से देखने को मिली। अमेरिका में ग्रोथ 6.5% रही, जबकि भारत में यह 10.2% रही। रिपोर्ट बताती है कि FY26 में भारत का फार्मा कारोबार लगभग 10% की स्थिर दर से बढ़ेगा, जिसमें कीमतों में बढ़ोतरी और नई दवाओं की लॉन्चिंग मदद करेगी। Dr Reddy’s, Sun Pharma और Ajanta Pharma जैसी कंपनियों ने भारत में सबसे तेज़ ग्रोथ दिखाई। विदेशी कंपनियों में Abbott India ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

अमेरिका में मिला-जुला प्रदर्शन, Revlimid बना चिंता का विषय

अमेरिका में फार्मा कंपनियों की कुल बिक्री USD 2.6 बिलियन रही, जिसमें सालाना 6.5% की ग्रोथ देखी गई। Lupin और Zydus जैसी कंपनियों ने Mirabegron दवा के ज़रिए अच्छा रिटर्न दिया, जबकि Aurobindo को gRevlimid की अच्छी सप्लाई का फायदा मिला। दूसरी ओर Cipla और Sun Pharma को अमेरिका में दबाव झेलना पड़ा। रिपोर्ट में FY26 को लेकर gRevlimid की कीमतों में संभावित गिरावट को बड़ी चुनौती बताया गया है, जिससे अमेरिकी बाजार में कमाई पर असर पड़ सकता है।

CDMO मॉडल वाली कंपनियों ने भी दिखाई मजबूती

ऐसी कंपनियां जो Contract Development and Manufacturing Organisation (CDMO) मॉडल पर काम करती हैं, उन्होंने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इन कंपनियों की रेवेन्यू में 11.2%, EBITDA में 12.6% और PAT में 15.2% की ग्रोथ देखी गई। इससे साफ है कि निर्यात आधारित कंपनियों में निवेश की संभावनाएं बनी हुई हैं।

FY27 अनुमान में बदलाव, Pfizer को मिला फायदा

Q4FY25 के नतीजों के आधार पर ICICI सिक्योरिटीज ने FY27 के अनुमान में बदलाव किया है। Pfizer के अनुमान को करीब 5% बढ़ाया गया है, जबकि बाकी 14 कंपनियों के अनुमान 1% से लेकर 31% तक घटाए गए हैं। यह बदलाव कंपनियों की मौजूदा परफॉर्मेंस, मार्जिन और अमेरिकी बाजार में जोखिम को देखते हुए किया गया है।

लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ICICI की टॉप पिक्स

ICICI सिक्योरिटीज ने जिन फार्मा कंपनियों को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए टॉप पिक्स के रूप में चुना है, वे हैं – Sun Pharma, Cipla, Torrent Pharma, Piramal Pharma, Akums Drugs और Abbott India। इन कंपनियों में या तो specialty दवाओं में बढ़त है, या भारत और RoW बाजार में मजबूत पकड़। रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्टॉक्स में आगे भी स्थिर और बेहतर रिटर्न की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 10, 2025 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट