ड्रोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी आइडियाफोर्ज (Ideaforge IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह 29 जून तक बोली लगाने के लिए खुलेगा रहेगा।
ideaForge IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से लगभग 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन निवेशकों में नोमुरा, इनवेस्को, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई प्रू एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, गोल्डमैन सैक्स जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं।
विश्लेषकों की कंपनी के आईपीओ को सब्स्क्राइब करने की सलाह
बता दें कि ज्यादातर विश्लेषकों ने निवेशकों को कंपनी के अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार को देखते हुए इश्यू को सब्क्राइब करने की सलाह दी है।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस रेंज 638 से 672 रुपये है। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि भविष्य की विकास संभावनाओं को देखते हुए आईपीओ उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध है।
विशलेषकों ने कंपनी के आईपीओ को सब्स्क्राइब की रेटिंग दी है। बता दें कि आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी भारतीय मानव रहित विमान प्रणाली (UAS) बाजार में अग्रणी है।
कंपनी की वित्त वर्ष 2022-23 में बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत रही है। कंपनी मैपिंग सर्विस, सुरक्षा और निगरानी के लिए मानव रहित हवाई वाहन (UAV) बनाती है।