ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology) के शेयर शुक्रवार को 94 प्रतिशत की तगड़ी बढ़त के साथ शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए। इसका निर्गम मूल्य 672 रुपये था। बीएसई में आइडियाफोर्ज का शेयर 1,305.10 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबल 94.21 प्रतिशत अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यह शेयर 1,300 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 93.45 प्रतिशत अधिक है। पिछले हफ्ते कंपनी के 567.24 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 106.05 गुना अभिदान मिला था। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 638-672 रुपये तय किया गया था।
इतने करोड़ के IPO की थी पेशकश
आइडियाफॉर्ज टेक्नोलॉजी ने 567 करोड़ रुपये के IPO की पेशकश की थी, जिसे 638-672 रुपये की रेंज में बेचा गया था। कंपनी के आईपीओ को 26-30 जून की अवधि के दौरान 106.6 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस दौरान आईपीओ को इंवेस्टर्स की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
बता दें कि कंपनी का IPO पहले 26 से 29 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, लेकिन बाजार के हॉलिडे कैलेंडर में बदलाव के कारण (बकरीद की छुट्टी) इस विंडो को चार दिनों तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
ये भी पढ़ें- BSE फर्मों का M-cap 300 लाख करोड़ रुपये के पार, भारत बना चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी IPO: जानें ग्रे मार्केट (GMP) का हाल-
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मिनिमम लिस्टिंग प्रीमियम 50-65 फीसदी हो सकता है। 672 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर निवेशकों को 75 फीसदी तक मुनाफा होने की संभावना है। यानी ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि IdeaForge Technology IPO की लिस्टिंग कीमत लगभग 1,182 रुपये (₹672 + ₹510) होगी, जो कि आइडियाफोर्ज IPO के प्राइस बैंड 638 से 672 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 75 फीसदी अधिक है।