facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Healthcare Stock में 3-6 महीने में बनेगा तगड़ा मुनाफा! ब्रोकरेज ने कहा- 1,390 तक जाएगा भाव

Medanta का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में कंपनी की आय 943 करोड़ रुपये रही, जो साल दर साल 12.8% की बढ़त है।

Last Updated- March 24, 2025 | 5:10 PM IST
Healthcare Stock

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने Global Health Ltd (Medanta) के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,390 रुपये रखा है, जो अगले 3 से 6 महीनों के लिए है। 24 मार्च 2025 को यह शेयर BSE पर 1,231 रुपये पर बंद हुआ। यानी आने वाले महीनों में इसमें लगभग 13% का संभावित रिटर्न मिल सकता है।

Medanta की ब्रांड और विशेषज्ञता

Global Health Ltd, जिसे Medanta के नाम से जाना जाता है, भारत की प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है। इसे Dr. Naresh Trehan ने स्थापित किया है, जो दुनिया के मशहूर कार्डियक सर्जन हैं। Medanta की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह जटिल और उच्च स्तरीय इलाज प्रदान करने में माहिर है। कंपनी की कुल आय का करीब 60% हिस्सा कार्डियक, डाइजेस्टिव, कैंसर (ऑन्कोलॉजी) और न्यूरो जैसी जटिल चिकित्सा सेवाओं से आता है। इसके अलावा, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी, यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स जैसे क्षेत्रों में भी Medanta का नाम काफी मजबूत है।

हेल्थकेयर सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ

Medanta का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में कंपनी की आय 943 करोड़ रुपये रही, जो साल दर साल 12.8% की बढ़त है। इस दौरान अस्पताल की बेड ऑक्यूपेंसी (occupied beds) में अच्छा सुधार हुआ और मरीजों से मिलने वाली औसत आय (ARPOB) भी बढ़कर 61,307 रुपये हो गई। कंपनी के इन-पेशेंट (IPD) मरीजों की संख्या में 13% और आउट-पेशेंट (OPD) मरीजों में 9% की वृद्धि हुई। साथ ही, इंश्योरेंस से आने वाले मरीजों का प्रतिशत भी बढ़ा, जिससे कमाई बेहतर हुई।

नए अस्पतालों से भविष्य में और मजबूती

कंपनी अपने विस्तार की दिशा में भी लगातार काम कर रही है। हाल ही में Medanta ने रांची में 110 बेड के नए अस्पताल के लिए लीज एग्रीमेंट साइन किया है। इसके अलावा, नोएडा में 550 बेड वाला नया अस्पताल अगले 6 महीनों में शुरू होने वाला है। पहले साल में यहां 300 बेड के साथ शुरुआत की जाएगी, जिससे सालाना 270-300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय की उम्मीद है। इसके अलावा, पटना और लखनऊ में भी नए बेड जोड़े जा रहे हैं। कंपनी अगले दो साल में करीब 1,000 नए बेड जोड़ने की तैयारी में है।

इतना ही नहीं, मुंबई (500+ बेड), पीतमपुरा (700+ बेड) और साउथ दिल्ली (400 बेड) में भी नए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जो 3-4 साल में शुरू होंगे।

मुनाफे में सुधार के संकेत

Q3FY25 में Medanta का EBITDA मार्जिन 25.6% रहा। भले ही यह पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन पिछली तिमाही से सुधार दिखा है। कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा 143 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो 15% की सालाना वृद्धि है। खासकर, डेवेलपिंग यूनिट्स (जैसे पटना, लखनऊ) में भी ग्रोथ के संकेत मिल रहे हैं।

कुल मिलाकर, Axis Securities का मानना है कि Medanta की ग्रोथ की रफ्तार बनी रहेगी। नए अस्पतालों की शुरुआत, बेड क्षमता में इजाफा और बेहतर केस मिक्स के चलते आने वाले महीनों में कंपनी की आमदनी और मुनाफा दोनों में बढ़त देखने को मिलेगी। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,390 रुपये तय किया है, जिससे मौजूदा स्तर से करीब 10-13% का मुनाफा मिलने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है।

First Published - March 24, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट