शेयर बाजार शुक्रवार को उतार चढ़ाव के बीच तेजी लेकर बंद हुआ। महंगाई की दर 7.61 से बढ़कर 7.83 हो जाने के बावजूद बाजार पर इसका खास असर नहीं देखा गया,बाजार को उम्मीद थी कि महंगाई की दर घटकर 7.59 हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
बाजार को मजबूती देने में बैंकिंग सेक्टर के अलावा मेटल, तेल और गैस, पावर और फार्मा सेक्टरों का योगदान रहा है। रुपया भी और मजबूत होकर 42.89 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा।
सेंसेक्स सुबह 123 अंकों की तेजी लेकर 17476 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही ये गिरकर 17,315 अंकों पर आ गया लेकिन बैंकिंग के शेयरों में ताजा खरीदारी आने से बाजार फिर सुधरा और कारोबार खत्म होने के समय यह 81 अंकों की तेजी लेकर 17435 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 42 अंक मजबूत होकर 5158 अंकों पर रहा। इस हफ्ते का आंकडा देखें तो सेंसेक्स कुल 4 फीसदी मजबूत हुआ है और निफ्टी में 3.5 फीसदी का उछाल आया है।
सेंसेक्स केचढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रैनबैक्सी 3.3 फीसदी मजबूत होकर 511 रुपए पर बंद हुआ जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन और हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.1-2.1 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 602 और 244 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.7-1.7 फीसदी तेज होकर 1502 और 270 रुपए पर बंद हुए।
स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी 1.4-1.4 फीसदी तेज होकर क्रमश: 1704 और 941 रुपए पर बंद हुए। एल ऐंड टी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील एक-एक फीसदी चमक कर क्रमश: 2996, 670 और 891 रुपए पर रहे। सत्यम, डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूती के साथ बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेन्ट्स, इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस 1-1 फीसदी फिसल कर क्रमश: 111, 1871, 2767 और 976 रुपए पर बंद हुए। जबकि भारती एयरटेल, सिपला और विप्रो भी 0.5 फीसदी गिरकर 851, 212 और 506 रुपए पर बंद हुए।
सेक्टरों की बात करें तो मेटल सेक्टर में 1.9 फीसदी की तेजी रही और इसका इंडेक्स बढ़कर 17058.01 अंकों पर जा पहुंचा, जबकि बैंकिंग सेक्टर में 1.54 फीसदी का उछाल आ गया और बैंकेक्स चढ़कर 8941.28 अंकों पर बंद हुआ। इसकेअलावा पावर सेक्टर में 0.89 फीसदी का इजाफा रहा और यह 3332.49 अंकों पर रहा।
फार्मा सेक्टर में 0.83 फीसदी की तेजी आई और यह चढ़कर 4321.48 अंकों पर बंद हुआ जबकि तेल कंपनियों के शेयर 0.75 फीसदी चढ़े। इसके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर में 0.71 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 13696.75 अंकों पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स भी 0.57 फीसदी चढ़ा और एफएमसीजी के शेयर 0.55 फीसदी तेज होकर बंद हुए। आईटी सेक्टर में 0.42 फीसदी की तेजी रही।
टर्नओवर की बात करें तो ऐश्वर्या टेलिकॉम में सबसे ज्यादा 358.32 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद एचडीएफसी में 177.77 करोड़, रिलायंस में 171.89 करोड़, सेल में 171.20 और रिलायंस कम्युनिकेशन में 170 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात हो तो सबसे ज्यादा वॉल्यूम आईएफसीआई में 1.43 करोड़ शेयर का कारोबार हुआ, इसके अलावा इस्पात में 1.16 करोड़ का कारोबार हुआ।