निफ्टी सितंबर अभी भी दस अंकों के प्रीमियम पर है। यह संकेत है खिलाड़ी लांग पोजिशन ले रहे हैं। सिंगापुर बाजार के ओटीसी कांउटर पर एसजीएक्स सीएनएकस निफ्टी सितंबर स्थानीय समयानुसार 6:30 पर 4475-4493 पर था।
हम कल निफ्टी सितंबर फ्यूचर के 4475-4500 के करीब कारोबार के साथ गेप-अप ओपनिंग देख सकते हैं। निफ्टी का पीसीआर (ओआई)1.35 पर स्थिर है। निफ्टी के कॉल ऑप्शन ने 15.3 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा जबकि पुट ऑप्शन ने 10 लाख का।
कॉल ओपन इंट्रेस्ट के 4500-4600 के स्तर होने से कॉल ऑप्शन की बिकवाली के जरिए एक बिल्ड अप देखा गया। हम इंडेक्स को निकट भविष्य में 4500-4600 के बीच देख सकते हैं। पुट फ्रंट की ओर से 4400 के स्तर पर ताकतवर प्रतिक्रिया देखी गई। यह सशक्त सपोर्ट का सबूत है।
कल खासी बढ़त के बाद आज निफ्टी 4500 के नीचे 4450 पर बंद हुआ। यह 3790-4650 की रैली से 23.6 फीसदी के रीट्रेसमेंट लेवल पर हैं। अब तकनीकी तौर पर शॉर्ट और मीडियम ट्रेंड ऊपर हैं। हालांकि इसके साथ 4280 के स्तर पर इन रुझानों में बदलाव हो सकता है।
डेरिवेटिव सेगमेंट में टर्नओवर 20 फीसदी गिरा। इसकी वजह है कि बाजार के अहम स्टॉक फ्यूचर और निफ्टी फ्यूचर में रैंज बांड गतिविधियां देखी गईं। इंडेक्स फ्यूचर और स्टॉक फ्यूचर में वॉल्यूम 93 लाख शेयर कम रहा जबकि इंडेक्स ऑप्शन में यह 1.1 करोड़। आज निफ्टी सितम्बर फ्यूचर का कारोबार 4420 से 4494 के दायरे में रहा और यह 4460 पर बंद हुआ।
निफ्टी सितंबर फ्यूचर ने आज के कारोबारी सत्र में 20.3 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा लेकिन क्लोज आउट सेशन में ओपन इंट्रेस्ट 25.8 लाख शेयर कम हुआ। इसका अर्थ यह है कि वायदा और विकल्प के कारोबारियों के लिए आज के कारोबारी सत्र में लांग पोजिशन बिल्ट अप हो सकती है, जबकि अन्य ट्रेड ऑफ सत्र में शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं।