भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन 384 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी नए शिखर पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों के बेहतर पूंजी प्रवाह और एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू बाजार बढ़त में रहे। बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 84,928.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 436.22 अंक उछलकर रिकॉर्ड 84,980.53 अंक पर पहुंच गया था।
एनएसई निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 25,939.05 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 165.05 अंक चढ़कर 25,956 अंक पर पहुंच गया था।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.29 फीसदी की बढ़त रही। एसबीआई, भारती एयरटेल, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील भी बढ़त में रहे।