facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

2030 तक भारत को 738 अरब डॉलर की कमाई दिला सकते हैं ये 9 सेक्टर: McKinsey रिपोर्ट

2030 तक भारत के ई-कॉमर्स, सेमीकंडक्टर, AI और स्पेस जैसे 9 सेक्टर मिलकर दिला सकते हैं 738 अरब डॉलर की कमाई, McKinsey रिपोर्ट में अनुमान

Last Updated- June 30, 2025 | 9:18 AM IST
Mckinsey Report
ई-कॉमर्स से कमाई 2023 में 60–70 अरब डॉलर थी, जो 2030 तक 240–300 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। 2022–23 में यह कुल रिटेल बिक्री का 7–9% हिस्सा थी।

McKinsey & Company की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 9 उभरते सेक्टर 2030 तक दुनियाभर में भारत को 588 से 738 अरब डॉलर की कमाई दिला सकते हैं। ये कमाई 2023 के मुकाबले करीब साढ़े तीन गुना ज़्यादा होगी। 2023 में इन सेक्टरों की कुल कमाई 164 से 206 अरब डॉलर के बीच थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ग्रोथ भारत की अपनी खास क्षमताओं से आएगी — जैसे तेज़ी से रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D), पेटेंट्स और तकनीकी अपनाने की गति।

कौन-कौन से हैं ये 9 सेक्टर?

McKinsey के मुताबिक जो 9 सेक्टर भारत की कमाई को रॉकेट की रफ्तार दे सकते हैं, वे हैं:

1. ई-कॉमर्स

2. सेमीकंडक्टर

3. क्लाउड सर्विसेज़

4. साइबरसिक्योरिटी

5. इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी

6. AI सॉफ्टवेयर और सर्विसेज

7. स्पेस (अंतरिक्ष)

8. न्यूक्लियर फिज़न (नाभिकीय विखंडन)

9. रोबोटिक्स

इनका चयन इसलिए किया गया है क्योंकि इन सेक्टरों में या तो पेटेंट्स की संख्या बाकी सेक्टरों से दोगुनी है या फिर इन पर होने वाला R&D खर्च औसत से दुगुना है।

Also Read: क्या निफ्टी 30,000 पार करेगा? Auto, Realty, Bank, Metal और FMCG स्टॉक्स में BUY करें या SELL? चेक करें चार्ट

ई-कॉमर्स देगा सबसे ज़्यादा कमाई

2023 में भारत का ई-कॉमर्स मार्केट 60 से 70 अरब डॉलर का था। 2030 तक इसके 240 से 300 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है — यानी चार गुना बढ़ोतरी। McKinsey का कहना है कि 2030 तक ई-कॉमर्स अकेले इन 9 सेक्टरों की कुल कमाई का 40% हिस्सा देगा।

सेमीकंडक्टर से तीन गुना कमाई

भारत में कई सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं। इस सेक्टर की कमाई 2023 में 40-45 अरब डॉलर थी, जो 2030 तक 100 से 120 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है।

AI और क्लाउड सर्विसेज़ की बेमिसाल ग्रोथ

AI आधारित सॉफ्टवेयर और सर्विसेज की ग्रोथ 5 से 8 गुना हो सकती है। अब तक भारत की 77,000 से ज़्यादा कंपनियां Microsoft Copilot जैसे AI टूल्स को अपना चुकी हैं। Agentic AI और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन का दायरा भी तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी के चलते क्लाउड सर्विसेज की डिमांड भी तेज़ी से बढ़ रही है, जो 2023 से 2030 के बीच 4 से 5 गुना बढ़कर 70-80 अरब डॉलर तक जा सकती है।

Also Read: Stock Market Update: लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 52 अंक टूटा; निफ्टी 25620 के करीब

EV सेक्टर भी अब उड़ान भरने को तैयार

इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी सेक्टर भी 6 से 8 गुना की तेज़ी पकड़ सकता है। McKinsey का मानना है कि इस सेक्टर की कमाई 2030 तक 40 से 60 अरब डॉलर तक जा सकती है।

स्पेस और न्यूक्लियर सेक्टर भी छिपे हीरो

सरकार की कोशिशों से स्पेस सेक्टर में भी बड़ी छलांग की उम्मीद है। 2030 तक इसकी कमाई 4 से 5 गुना बढ़ सकती है। इसी तरह, न्यूक्लियर फिज़न में भी रेवेन्यू चार से पांच गुना बढ़ने का अनुमान है। इन दोनों सेक्टरों में भारी निवेश की ज़रूरत होती है। न्यूक्लियर में कुल रेवेन्यू का 8-10% R&D पर खर्च होता है, जबकि स्पेस में यह 4% तक है, जो कि इंडस्ट्री के औसत 2% से काफी ज्यादा है।

First Published - June 30, 2025 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट