facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

इ​क्विटी फंडों में निवेश पांच महीने के निचले स्तर पर

अप्रैल में बाजार में तेजी के बीच निवेशकों ने फंडों के संदर्भ में एकमुश्त निवेश में सुस्ती दिखाई, लेकिन SIP फ्लो मजबूत बना रहा

Last Updated- May 11, 2023 | 10:19 PM IST
Mutual Funds: 2 new index mutual funds launched, SIP can start from just Rs 500, फैक्टर-आधारित फंड
BS

सक्रिय इ​क्विटी म्युचुअल फंड (MF) योजनाओं में सकल प्रवाह अप्रैल में मासिक आधार पर 34 प्रतिशत घटकर 25,400 करोड़ रुपये रह गया, क्योंकि निवेशकों ने बाजार में बड़ी तेजी के बीच एकमुश्त निवेश में कम दिलचस्पी दिखाई।

भारत में म्युचुअल फंडों के संगठन (एम्फी) द्वारा जारी आंकड़े से पता चलता है कि सकल पूंजी प्रवाह में भारी गिरावट आने से शुद्ध पूंजी प्रवाह घटकर 6,480 करोड़ रुपये के पांच महीने के निचले स्तर पर रह गया। मार्च में शुद्ध प्रवाह 20,500 करोड़ रुपये के साथ 12 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया था।
मॉर्निंगस्टार इंडिया में सहायक निदेशक (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘बाजारों में हाल में आई भारी तेजी को देखते हुए निवेशक बाजार से दूर रहने और इ​क्विटी में निवेश का सही समय के लिए इंतजार करना पसंद कर सकते हैं।’

पिछला महीना नवंबर के बाद से इ​क्विटी बाजारों के लिए सबसे अच्छा महीना रहा। प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अप्रैल में 3.6 प्रतिशत और 4.1 प्रतिशत की तेजी आई। स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में करीब 8 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी।

इ​क्विटी फंड प्रवाह में गिरावट को देखते हुए एम्फी के CEO एन एस वेंकटेश ने निवेशकों को बाजार में उतार-चढ़ाव से डरे बगैर लंबी अव​धि का निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘बाजार में समय देना बेहद जरूरी है। हमारे अ​भियानों का मकसद लक्ष्य-आधारित निवेश, लंबी अव​​धि के लिए निवेश के बारे में जागरूकता पैदा करना भी है।’

जहां कई सक्रिय इ​क्विटी फंड श्रे​णियों में शुद्ध पूंजी प्रवाह मासिक आधार पर घटा, वहीं स्मॉलकैप और मिडकैप योजनाओं ने निवेशकों को लगातार आक​​र्षित किया। अप्रैल में, स्मॉलकैप श्रेणी में 2,245 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी प्रवाह आया और मिडकैप के लिए यह आंकड़ा 1,960 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में, निवेशकों ने स्मॉलकैप योजनाओं में 22,100 करोड़ रुपये लगाए, जबकि लार्जकैप के लिए यह आंकड़ा महज 8,370 करोड़ रुपये ​था।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी में मुख्य व्यावसायिक अ​धिकारी अ​खिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘स्मॉलकैप श्रेणी में पूंजी प्रवाह ताजा रुझान बरकरार रहने की वजह से 22,100 करोड़ रुपये पर मजबूत रहा। स्मॉलकैप भी कीमतों में गिरावट के बाद इन स्तरों पर आकर्षक बना रहा।’

SIP विकल्प के जरिये निवेश प्रवाह बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत बना रहा। अप्रैल में सकल SIP प्रवाह हाल के महीनों में दर्ज किए गए पूंजी प्रवाह के अनुरूप था, हालांकि इसमें मार्च के 14,276 करोड़ रुपये के आंकड़े की तुलना में अप्रैल में थोड़ी कमजोरी (13,727 करोड़ रुपये) दिखी।

Also Read: Mutual Fund में निवेश करने के नुकसान भी बहुत हैं, पैसे लगाते समय न करें ये गलतियां

अक्टूबर 2020 से डेट फंडों में सर्वा​धिक निवेश

अप्रैल में निवेशकों ने सक्रिय डेट योजनाओं में 1.07 लाख करोड़ रुपये लगाए, जो अक्टूबर 2020 के बाद से सर्वा​धिक है। पिछली बार डेट फंडों में निवेश प्रवाह अप्रैल 2021 में 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। पूंजी प्रवाह में तेजी की चाल वित्त वर्ष 2023 के ज्यादातर समय कमजोर बनी रही, क्योंकि फेड फंडों ने इंडेक्सेशन लाभ के नुकसान के बाद निवेशकों की दिलचस्पी घटने की आशंका जताई थी।

लि​क्विड फंडों में 63,200 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह आक​र्षित हुआ। मनी मार्केट फंडों और अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंडों में भी हर महीने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश दर्ज किया गया।

डेट योजनाओं में मजबूत प्रवाह के साथ साथ इ​क्विटी बाजार में तेजी से एमएफ उद्योग की औसत प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियों (एएयूएम) को मजबूती मिली। एएयूएम मासिक आधार पर 3.7 प्रतिशत तक बढ़कर 41.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। SIP एयूएम 5 प्रतिशत बढ़कर 7.2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं।

First Published - May 11, 2023 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट