Corporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर सुर्खियों में रहेंगे। कुल 13 कंपनियों ने अगले हफ्ते के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान किया है। आने वाला सप्ताह शेयर बाजार में कई कंपनियों के लिए अहम रह सकता है क्योंकि वे डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन टीवी, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।
एबी इंफ्राबिल्ड: कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 मार्च तय की गई है।
विपुल ऑर्गेनिक्स: इस कंपनी ने भी राइट इश्यू की घोषणा की है, जिसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 मार्च होगी।
एसबीसी एक्सपोर्ट्स: कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 मार्च होगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स: कंपनी ने 150% यानी प्रति शेयर 1.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 11 मार्च तय की गई है।
एचयूडीसीओ: सरकार के स्वामित्व वाली यह कंपनी 10 मार्च को अपने बोर्ड की बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा करेगी। इसकी एक्स-डेट 13 मार्च और रिकॉर्ड डेट 14 मार्च होगी।
सन टीवी: कंपनी ने प्रति शेयर 2.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 13 मार्च होगी।
ब्रिस्क टेक्नोविजन: इस कंपनी ने प्रति शेयर 1.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 13 मार्च होगी।
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स: कंपनी ने प्रति शेयर 12.50 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है, जिसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 13 मार्च होगी।
शालीमार एजेंसीज: इस कंपनी के शेयर 10:1 के अनुपात में विभाजित होंगे। एक्स-डेट 13 मार्च और रिकॉर्ड डेट 14 मार्च होगी।
शंगार डेकोर: इस कंपनी ने 5:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। एक्स-डेट 13 मार्च और रिकॉर्ड डेट 14 मार्च तय की गई है।
आईओएल केमिकल्स एंड फार्मा: इस कंपनी के शेयर 5:1 के अनुपात में विभाजित होंगे। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 11 मार्च तय की गई है।
महाई टेक्नोलॉजी: कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट 13 मार्च और रिकॉर्ड डेट 14 मार्च होगी।
अदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट : केसराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट व्यवसाय के विलय की योजना को 1 मार्च 2025 से प्रभावी करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत, केसराम इंडस्ट्रीज का सीमेंट व्यवसाय अल्ट्राटेक सीमेंट में मर्ज किया जाएगा। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 मार्च निर्धारित की गई है।
इन सबके चलते अगले हफ्ते निवेशकों की नजर इन सभी कंपनियों के शेयरों पर रहेगी। डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू जैसे फैसले स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं। इसलिए निवेशकों को इन तारीखों का ध्यान रखते हुए ट्रेडिंग और निवेश के फैसले लेने चाहिए।