Teerth Gopicon IPO: इंजीनियरिंग निर्माण और विकास कंपनी तीर्थ गोपीकॉन लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने आईपीओ के लिए कीमत 111 रुपये प्रति शेयर तय की। कंपनी का आईपीओ 8 अप्रैल को खुलेगा। अहमदाबाद स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी एसएमई सार्वजनिक निर्गम के जरिये 44.40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से सड़क, सीवरेज और जल वितरण परियोजनाओं से जुड़ा है। बयान के मुताबिक, आईपीओ सोमवार को खुलेगा और 10 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 39.99 लाख नए इक्विटी शेयरों को जारी किया जाएगा।