facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IPO calendar next week: Swiggy समेत इन तीन कंपनियों के लॉन्च होंगे आईपीओ; Afcons Infra की होगी लिस्टिंग

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अब तक कुल 127 कंपनियां पब्लिक या शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं।

Last Updated- November 01, 2024 | 5:12 PM IST
Inox Green Energy IPO

IPO Calendar Next Week: देसी शेयर बाजार में इस साल उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसमें आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPOs) में जोरदार उछाल आया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अब तक कुल 127 कंपनियां पब्लिक या शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। इस सप्ताह ही तीन प्रमुख आईपीओ-वारी एनर्जीज, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और गोदावरी बायोरिफाइनरीज-एनएसई और बीएसई पर सफलतापूर्वक लिस्ट हुए हैं। इसके अतिरिक्त, SME सेगमेंट की पांच कंपनियां भी SME प्लेटफार्मों पर लिस्ट हुई हैं।

सोमवार, 4 नवंबर को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) की लिस्टिंग के साथ शुरू होने वाला अगला सप्ताह निवेशकों के लिए उत्साहजनक रहने की उम्मीद है। मेनबोर्ड सेगमेंट से ऑनलाइन फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी स्विगी (Swiggy), सैगिलिटी इंडिया (Sagility India) और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। साथ ही, SME सेगमेंट की नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) का आईपीओ भी शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया शुरू करेगा।

अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में उत्साह बढ़ाने वाले आईपीओ की लिस्ट

Sagility India IPO

सैगिलिटी इंडिया पब्लिक इश्यू से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह आईपीओ पूरी तरह से 702,199,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (ऑफर फॉर सेल) पर आधारित है, जिनका फैस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। निवेशक न्यूनतम 500 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। एक खुदरा निवेशक को इस सार्वजनिक निर्गम के लिए बोली लगाने के लिए न्यूनतम 15,000 रुपये की आवश्यकता होगी।

सैगिलिटी इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 28-30 रुपये रखा गया है और लॉट साइज 157 शेयरों का है। यह आईपीओ मंगलवार, 5 नवंबर से गुरुवार, 7 नवंबर 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर सोमवार, 11 नवंबर 2024 को आवंटियों के डिमैट खातों में जमा किए जाएंगे। सैगिलिटी इंडिया के शेयर 12 नवंबर 2024, मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Swiggy IPO

स्विगी के 11,327.43 करोड़ रुपये के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का ताजा निर्गम और 175,087,863 शेयरों का बिक्री प्रस्ताव शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 371-390 रुपये के प्राइस बैंड और 38 शेयरों के लॉट साइज के साथ उपलब्ध होगा। निवेशक न्यूनतम 38 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

स्विगी का आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर, 2024 से शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहने की उम्मीद है।
सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डिमैट खातों में जमा किए जाएंगे। स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

Also read: GST Collection: अक्टूबर में GST कलेक्शन छह महीने के उच्च स्तर पर, 1.87 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

ACME Solar Holdings IPO

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के 2,900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो बुधवार, 6 नवंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को बंद होने की संभावना है।

कंपनी ने 51 शेयरों के लॉट साइज के साथ प्राइस बैंड 275-289 रुपये तय किया है। इसके मुताबिक, निवेशक न्यूनतम 51 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डिमैट खातों में जमा किए जाएंगे। एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

First Published - November 1, 2024 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट