चार कंपनियों- फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा), ईपैक डुरेबल और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है।
सोमवार को सेबी की ओर से मिली सूचना के अनुसार, इन कंपनियों ने दस्तावेजों का मसौदा जुलाई और सितंबर के बीच दाखिल किया था। इन कंपनियों को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच सेबी का ‘निष्कर्ष पत्र’ मिला हैं।
सेबी की भाषा में किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए निष्कर्ष जरूरी होता है। दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना) के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम और प्रवर्तक फेडरल बैंक और मौजूदा शेयरधारक ट्रू नॉर्थ फंड-6 एलएलपी द्वारा 7.03 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
ओएफएस के अंतर्गत फेडरल बैंक 1.65 करोड़ शेयर जारी करेगी और ट्रू नॉर्थ फंड-6 एलएलपी 5.38 करोड़ शेयर बेचेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के आईपीओ में 40.31 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा इसमें 26.88 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। कमरे वाले एयर कंडीशनर (एसी) के अग्रणी डिजायन निर्माता ईपैक डुरेबल की शुरुआती शेयर बिक्री में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के सदस्यों द्वारा 1.3 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है।