TAC Security IPO: साइबर सिक्योरिटी सर्विस देने वाली कंपनी टीएसी सिक्योरिटी (TAC Security) वर्ष 2024 में IPO लाने की योजन बना रही है। कंपनी धन जुटाने के विभिन्न विकल्पों की तलाश में है। कंपनी की नजर 2026 तक 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने पर भी है।
TAC Security के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) त्रिशनीत अरोड़ा ने कहा, “पिछले एक दशक से, हमने स्किल, टैलेंट और बाजार में मौजूदगी का एक विशिष्ट मिश्रण विकसित करने पर काम किया है। अब, हम विकास के अगले फेज में प्रवेश कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य FY26 तक लगभग 10 गुना राजस्व वृद्धि है। हम स्वाभाविक रूप से वृद्धि और विस्तार करके ऐसा करेंगे। हम दुनिया भर में लिस्टेड चंद साइबर सुरक्षा कंपनियों में से एक बनना चाहते हैं।”
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स TAC के प्रस्तावित आईपीओ के लिए विशेष लीड मैनेजर होंगे। TAC का लक्ष्य 2026 तक 100 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करना और वैश्विक स्तर पर 1 करोड़ ग्राहक बनाना है।
Also read: कंगाल हो गई थी अनिल अंबानी की यह कंपनी, 99% तक लुढ़कने के बाद अब रॉकेट बने शेयर
TAC के ग्राहकों में अमेरिका की राज्य सरकारें, HDFC लिमिटेड, DSP म्यूचुअल फंड और बंधन बैंक शामिल हैं। 2016 में, कंपनी को शेयर बाजार निवेशक विजय केडिया से समर्थन मिला था।
कंपनी 2017 से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को सुरक्षा मूल्यांकन सेवाएं प्रदान कर रही है। इतना ही नहीं यह देश के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंजो (BSE और NSE) को “रियल टाइम में ट्रेडिंग प्रोसेस के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़ी कमजोरियों की पहचान करने” में सहायता करती है।