मंगलवार को सूचीबद्ध तीन कंपनियों का प्रदर्शन पहले दिन मिलाजुला रहा और वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 7.3 फीसदी नीचे आ गया। इसके उलट नॉर्दर्न आर्क और आर्केड डेवलपर्स का शेयर 20-20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। तीनों आईपीओ पर निवेशकों की प्रतिक्रिया शानदार रही थी और उन्हें कुल मिलाकर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली हासिल हुई थी।
रियल एस्टेट डेवलपर आर्केड का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 30 फीसदी की बढ़त के साथ 166 रुपये पर बंद हुआ जबकि एनबीएफसी फर्म नॉर्दर्न आर्क कैपिटल 23 फीसदी की बढ़त के साथ 324 रुपये पर बंद हुआ। लॉजिस्टिक्स फर्म वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 7.3 फीसदी घटकर 159.5 रुपये पर बंद हुआ।