Active Infrastructures IPO opens today: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज यानी 21 मार्च, 2025 को पब्लिज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी ने अपर एन्ड पर 77.83 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर ने सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले संपन्न बोली में एंकर निवेशकों से पहले ही 4.43 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ पेशकश में 43 लाख इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 178-181 रुपये प्रति शेयर तय किया गे है। आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का है। इस आधार पर निवेशक मिनिमम 600 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।
वहीं, रिटेल निवेशक को 600 इक्विटी शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए मिनिमम 1,08,600 रुपये की आवश्यकता होगी। जबकि एक नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) के लिए 1200 इक्विटी शेयरों के न्यूनतम दो लॉट के लिए यह ₹ 2,17,200 है।
अनाधिकारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर के गैर-लिस्टेड शेयर 181 रुपये प्रति शेयर पर स्थिर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस का अपर एन्ड भी है। इस प्रकार, एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) शुक्रवार, 21 मार्च तक शून्य बना हुआ है।
एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए मंगलवार (25 मार्च) तक खुला रहेगा। एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट का आधार बुधवार (26 मार्च) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। आईपीओ के शेयर गुरुवार (27 मार्च) तक सफल निवेशकों के डीमैट अकॉउंट में जमा हो जाएंगे। एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों को शुक्रवार (28 मार्च) को एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा।
बिगशेयर सर्विसेज़ इस पब्लिक इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। जबकि क्रियो कैपिटल प्राइवेट एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करता है।
एक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का उद्देश्य
एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसा कि इसके रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में बताया गया है। पब्लिक इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कैपिटल पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और बैंक गारंटी प्राप्त करने के लिए मार्जिन मनी के लिए करेगा। कंपनी आगे निर्माण उपकरणों की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय को पूरा करने के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आय का उपयोग करेगी।