Akme Fintrade IPO: उदयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी अक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज (19 जून) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने अपने आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से लगभग ₹38 करोड़ जुटाए लिए हैं।
नियामक फाइलिंग के अनुसार, सिग्मा ग्लोबल फंड, ज़ील ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, एसबी अपॉर्चुनिटीज फंड 1 और विकासा इंडिया ईआईएफ फंड 1 ने एंकर बुक राउंड में हिस्सा लिया।
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने 18 जून 2024 को आयोजित अपनी संबंधित बैठकों में, इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से, एंकर निवेशकों को ₹120 प्रति इक्विटी शेयर के एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर 31,35,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन अंतिम रूप दिया है।”
यह भी पढ़ें: Durlax Top Surface IPO: आज खुलेगा SME IPO, 21 जून तक कर सकेंगे सब्सक्राइब
जानें Akme Fintrade IPO से जुड़ी अन्य डिटेल्स
कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
Akme Fintrade IPO का ₹132 करोड़ की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 19 जून को खुलेगा और 21 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी ने इश्यू के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। अक्मे फिनट्रेड का ₹132 करोड़ का आईपीओ 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है।
जुटाए गए पैसों का क्या होगा?
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस को मजबूत करने, इसके भविष्य के बिजनेस ग्रोथ को सपोर्ट करने और संपत्ति विस्तार का समर्थन करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, धनराशि का एक हिस्सा जारी करने से संबंधित खर्चों को कवर करने के लिए आवंटित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone Group Plc ब्लॉक डील के जरिये Indus Towers में बेचेगी 10 फीसदी हिस्सेदारी, निवेश नहीं बढ़ाने का लिया फैसला
क्या करती है कंपनी?
ग्रामीण और अर्ध-शहरी केंद्रित ऋण में विशेषज्ञता रखने वाली Akme Fintrade राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में संचालित होती है। इसके पोर्टफोलियो में छोटे व्यापार मालिकों के लिए वाहन वित्त और व्यापार वित्त उत्पाद शामिल हैं।