Arabian Petroleum IPO Listing: अरेबियन पेट्रोलियम ने सोमवार को बाजार में गिरावट के बीच में भी NSE के SME प्लेटफॉर्म पर अच्छी शुरुआत की। NSE SME पर कंपनी के शेयर 77.40 रुपये पर लिस्ट किए गए, जो 70 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 10.57 फीसदी अधिक है।
आईपीओ को कैसा मिला था रिस्पांस?
अरेबियन पेट्रोलियम आईपीओ को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी क्योंकि सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान इश्यू को 19.91 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 23.19 गुना और अन्य कैटेगरी में 15.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
अरेबियन पेट्रोलियम का 20.24 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 25 सितंबर, 2023 से शुरू हुआ और 27 सितंबर, 2023 को समाप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें : E Factor IPO Listing: दमदार एंट्री से निवेशक खुश, 53 फीसदी लिस्टिंग गेन
ग्रीस तेल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 28.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जो कुल मिलाकर 20.24 करोड़ रुपये है।
आईपीओ की कीमत 70 रुपये प्रति शेयर थी और न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर था।
अरेबियन पेट्रोलियम के आईपीओ अलॉटमेंट को 5 अक्टूबर, 2023 को अंतिम रूप दिया गया।
नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का क्या इस्तेमाल करेगी कंपनी?
अरेबियन पेट्रोलियम जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
यह भी पढ़ें : Upcoming IPO’s: पैसा लेकर रहे तैयार! अगले 6 महीने में आएंगे 28 कंपनियों के IPO, 41 को मंजूरी का इंतजार
जानें कंपनी के बारे में
अरेबियन पेट्रोलियम स्पेशियलटी ऑयल, कूलैंट्स जैसे लुब्रिकेंट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रीज में होता है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 2.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 4.14 करोड़ रुपये हुआ। वहीं,वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा उछलकर 4.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।