Bharat Highways InvIT IPO allotment date : भारत हाईवेज़ इनविट आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को आज (बुधवार, 6 मार्च) फाइनल रूप दिया जाएगा।
आईपीओ के लिए जिन निवेशकों ने अप्लाई किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर भारत हाईवेज़ आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि भारत हाईवेज़ इनविट का आईपीओ बुधवार, 28 फरवरी को सब्सक्राइब करने के लिए खुला और शुक्रवार, 1 मार्च को बंद हुआ। बोली लगाने के अंतिम दिन भारत हाईवे इनविट के आईपीओ को 8.01 गुना बुक किया गया था।
निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने शेयर दिए गए हैं। अलॉट हुए शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में भी देखी जा सकती है।
कंपनी उन आवेदकों के लिए रिफंड प्रोसेस शुरू करेगी जिन्हें शेयर नहीं दिए गए। जिन लोगों को शेयर अलॉट किए गए हैं उन्हें उनके शेयर डीमैट अकॉउंट में आ जाएंगे।
भारत हिगवेज इन्वित आईपीओ के लिए लिस्टिंग नियम T+6 है। इस आधार पर जिन लोगों को शेयर नहीं मिले हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत गुरुवार, 7 मार्च से शुरू होगी। जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए है उन्हें उसी दिन उनके शेयर उनके डीमैट अकॉउंट में प्राप्त हो जाएंगे।
भारत हाईवे InvIT IPO लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 12 मार्च तय की गई है।
हाईवेज़ इनविट के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को BSE या आईपीओ रजिस्ट्रार, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं।
1. Bharat Highways InvIT IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx या पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. इतना सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।