Capital infra trust share price: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के शेयरों की शुक्रवार (17 जनवरी) को शेयर बाजार में फीकी लिस्टिंग हुई। आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसा ही रिस्पांस आईपीओ की लिस्टिंग में भी दिखा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ के शेयर 99 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका प्राइस बैंड भी 99 रुपये था। बीएसई पर कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट के शेयर 99 रूपए पर लिस्ट हुए जो आईपीओ के प्राइस बैंड के बराबर है।
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ लिस्टिंग का परफॉर्मेंस ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रहा। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के फ्लैट कारोबार कर रहे थे।
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ का प्राइस बैंड 99-100 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इसके एक लॉट में 150 शेयर शामिल थे। आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठंडा रिस्पांस मिला था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के शेयर 10 जनवरी को अलॉट हुए थे।
क्या करती है कंपनी?
गावर कंस्ट्रक्शन की प्रोमोटर कंपनी कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट की स्थापना सितंबर 2023 में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट के रूप में की गई थी। गावर कंस्ट्रक्शन, भारत में सड़क और राजमार्ग निर्माण में एक प्रमुख कंपनी है। यह 26 सड़क परियोजनाओं के पोर्टफोलियो का प्रबंधन करती है। इसमें 11 पूर्ण और 15 निर्माणाधीन परियोजनाएं शामिल हैं।