Cello World IPO : घरेलू सामान और स्टेशनरी प्रॉडक्ट बनाने वाली मशहूर कंपनी सेलो वर्ल्ड लिमिटेड (Cello World) का आईपीओ आज यानी सोमवार (30 अक्टूबर) को खुल गया है। यह 1 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले जान लें इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां…
इश्यू के लिए प्राइस बैंड 617-648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
सब्सक्रिप्शन के लिए 1900 करोड़ का रुपये का आईपीओ 30 अक्टूबर को खुला है। बोली 1 नवंबर तक लगाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें : ESAF Small Finance Bank IPO : 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, 463 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Cello के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 120 रुपये यानी 18.52 फीसदी की GMP पर हैं।
कंपनी ने आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटा लिए है। कंपनी ने मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर), सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बीएनपी पारिबास आर्बिट्रेज, ICICI प्रू म्यूचुअल फंड, एडलवाइज म्यूचुअल फंड और HDFC म्यूचुअल फंड समेत 39 एंकर निवेशकों को 648 रुपये के भाव पर 87,49,999 शेयर जारी किए हैं।
निवेशक न्यूनतम 23 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 23 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
यह भी पढ़ें : WomanCart IPO Listing: ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी की धांसू लिस्टिंग से निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल होगा । इसके बाद 9 नवंबर को शेयरों की BSE और NSE पर एंट्री होगी। आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।
सेलो वर्ल्ड स्टेशनरी प्रॉडक्ट, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है। देश के 5 अलग-अलग स्थानों पर कंपनी के 13 प्लांट्स हैं। अब कंपनी का लक्ष्य राजस्थान में ग्लास बनाने का एक प्लांट लगाने का है।