Hexaware Technologies IPO: आईटी सर्विस प्रोवाइडर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बुधवार (12 फरवरी) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए शुक्रवार (14 फरवरी) तक खुला रहेगा। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के अलॉटमेंट को सोमवार (17 फरवरी) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार, 19 फरवरी, 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते है। कंपनी सितंबर 2020 में एक्सचेंजों से डीलिस्टिंग के बाद डी-स्ट्रीट पर लौटने की योजना बना रही है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 8750 करोड़ रुपये का है। यह किसी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। इससे पहले दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 2004 में अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 4,713 करोड़ रुपये जुटाए थे।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ साइज
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12.36 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी की तरफ से दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, सीए मैग्नम होल्डिंग्स के पास 577,604,202 इक्विटी शेयर हैं, जो कंपनी का 95.03 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है। सीए मैग्नम होल्डिंग्स पब्लिक इश्यू के जरिये अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेच रही है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 21 शेयरों का है। इस प्रकार, निवेशक के मिनिमम 21 शेयर या इसके मल्टिपल में बोली लगानी होगी।
प्राइस बैंड के अपर एंड पर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए खुदरा निवेशक को 14,868 रुपये चाहिए होंगे। इसमें 21 शेयर शामिल है। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 1,93,284 रुपये की निवेश राशि के साथ अधिकतम 13 लॉट या 273 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम
अप्लाई करने के लिए खुलने से पहले हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग स्थिर कारोबार कर रहे थे। बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में 711.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह 708 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर केवल 3.5 रुपये या 0.49 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।