कॉनकॉर्ड बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 24.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,550.59 करोड़ रुपये के IPO में 1,46,50,957 शेयरों की पेशकश पर 36,42,83,240 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
किस सेगमेंट में मिला कितना सब्सक्रिप्शन?
पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) सेगमेंट में 67.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 16.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक कैटेगरी में 3.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
जानें Concord Biotech IPO का प्राइस बैंड
कंपनी के 2,09,25,652 इक्विटी शेयरों की पेशकश के लिए मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 705-741 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
अहमदाबाद की कंपनी का IPO पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। रेयर एंटरप्राइजेज समर्थिक कॉनकॉर्ड बायोटेक ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए थे।