Credo Brands IPO Subscription: डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को इश्यू के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 51.85 गुना सब्सक्राइब किया गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 549.77 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 1,37,44,472 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 71,26,92,325 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
इश्यू के तहत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 19.94 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 55.51 गुना बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 104.95 गुना बुक हुआ।
क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ के तहत प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1,96,34,960 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है। इश्यू के लिए 266-280 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ खुलने के पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए थे।