Denta Water and Infra Solutions के शेयरों ने 29 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी का IPO सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, Denta Water के शेयर बीएसई (BSE) पर ₹330 पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस ₹294 से ₹36 ज्यादा यानी 12.24% का प्रीमियम दिखाता है।
एनएसई (NSE) पर Denta Water के शेयर थोड़े कम प्रीमियम के साथ ₹325 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 10.54% ज्यादा है।
Denta Water का IPO लिस्टिंग के दिन ग्रे मार्केट अनुमान से कमजोर रहा। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹367 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस से ₹73 या 24.83% ज्यादा था। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, निवेशकों को उम्मीद थी कि शेयर इससे ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Denta Water के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 221.68 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की रही, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व कोटा को 507.27 गुना सब्सक्राइब किया।
इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से के लिए 236.94 गुना बोली लगाई, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) का सब्सक्रिप्शन 90.56 गुना रहा।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: निवेशक पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते आएंगे ये दो नए IPOs, साथ ही इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Denta Water का IPO पूरी तरह से 75,00,000 इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के रूप में आया है। इसका प्राइस बैंड ₹279-₹294 प्रति शेयर तय किया गया था। निवेशकों के लिए इसका लॉट साइज 50 शेयर रखा गया था। यह IPO 22 जनवरी 2025 (बुधवार) से 24 जनवरी 2025 (शुक्रवार) तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
डेंटा वॉटर आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 27 जनवरी 2025 को फाइनल हुआ।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, डेंटा वॉटर इस इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी। यह सब लागू नियमों के तहत किया जाएगा।
इस इश्यू का रजिस्ट्रार इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज है, जबकि एसएमसी कैपिटल्स इसके सिंगल बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहा है
Denta Water and Infra Solutions की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी समस्याओं को हल करने का काम करती है। कंपनी जल प्रबंधन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को डिजाइन करने और इंस्टॉल करने में माहिर है।
डेंटा वाटर ने बेंगलुरु में जल प्रबंधन से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इनमें ब्यारपुरा, हिरेमगलूरु एलआईएस और केसी वैली जैसी योजनाएं शामिल हैं, जो सरकार के जल जीवन मिशन का भी समर्थन करती हैं। 30 नवंबर 2024 तक, कंपनी के पास 17 परियोजनाएं थीं, जिन पर वह काम कर रही है।