Godavari Biorefineries IPO: गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries Ltd) अगले हफ्ते अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च करने वाली है। आईपीओ के लॉन्च से पहले कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड तय कर दिया है।
सभी निवेशक इस इश्यू में निवेश करने से पहले गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें जान लें…
कब खुलेगा आईपीओ?
Godavari Biorefineries Ltd का आईपीओ 23 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और यह 25 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। हालांकि, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 22 अक्टूबर को ही खुल जाएगा।
जानें क्या है प्राइस बैंड
कंपनी ने अपने 555 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹334-₹352 प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में ₹325 करोड़ का फ्रेश इश्यू जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 65,26,983 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।
प्राइवेट इक्विटी फर्म मांडला कैपिटल AG अपनी पूरी 49,26,983 इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी OFS में बेचकर कंपनी से बाहर हो जाएगी। इन शेयरों का औसत अधिग्रहण मूल्य ₹188.91 प्रति शेयर है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Motor India IPO allotment: शेयर मिला या नहीं, चेक करें स्टेटस; GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग के संकेत
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
शेयर अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को होगा और 29 अक्टूबर को रिफंड्स और डिमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर का क्रेडिट हो जाएगा।
आईपीओ की लिस्टिंग
Godavari Biorefineries Ltd के आईपीओ की BSE और NSE पर लिस्टिंग 30 अक्टूबर को होगी।
आईपीओ का रिजर्व हिस्सा
इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व रहेगा।
जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 240 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में किया जाएगा, जबकि बाकी फंड को जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जून 2024 तक कंपनी पर 748.9 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड कर्ज था।
क्या करती है कंपनी?
1956 में बनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज एथेनॉल से केमिकल्स बनाती है। जून 2024 तक इसके पास रोजाना 570 किलोलीटर एथेनॉल बनाने की क्षमता है। यह दुनिया की दो कंपनियों में से एक है जो नैचुरल 1,3-ब्यूटेनडियोल बनाती है और भारत में इकलौती है जो बॉयो एथिल एसीटेट का उत्पादन करती है। इसके प्रोडक्ट्स में बॉयो-बेस्ड केमिकल्स, शुगर, एथेनॉल और पावर शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल फूड, बेवरेज, फार्मा, फ्लेवर्स, फ्रेगरेंस, पावर, फ्यूल, पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री में होता है। कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग और तीन आरएंडडी फैसिलिटीज हैं।