IREDA IPO: पब्लिक सेक्टर की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) अपने आईपीओ को बाजार में अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा। निवेशकों के लिए आईपीओ 23 नवंबर तक खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 20 नवंबर को ही खुल जाएगा।
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
1 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ एक्सचेजों पर लिस्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : फेडरल बैंक की इकाई फेडफिना, इरेडा समेत 4 कंपनियों का आएगा IPO, SEBI से मिली हरी झंडी
IREDA IPO के लिए लीड मैनेजर्स की जिम्मेदारी IDBI Capital, BoB Caps और SBI Caps को दी गई है।
कंपनी इस इश्यू के जरिए 40.316 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें से 26.878 करोड़ इक्विटी शेयर भारत सरकार की ओर से जारी किए जाएंगे।
आईआरईडीए के आईपीओ में कर्मचारियों के लिए शेयर्स रिजर्व रहेंगे। जबकि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए कुल 35 फीसदी शेयर्स रिजर्व रखे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Protean eGov Tech IPO Listing: फीकी एंट्री से निवेशक निराश, नहीं मिला कोई लिस्टिंग गेन
IREDA आईपीओ के जरिए जुटाए गए रुपयों से भविष्य में कैपिटल जरूरतों को पूरी करने में इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कंपनी लेंडिंग में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
36 साल पुरानी फाइनेंशियल कंपनी, रिन्युएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करती है। ये कंपनी इस तरह के प्रोजेक्ट्स के प्लान तैयार करने से लेकर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और ट्रांसमिशन जैसे कामों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है।