Greenhitech Ventures Limited का IPO आज यानी शुक्रवार (12 अप्रैल) को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू में 16 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।
क्या है प्राइस बैंड?
ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ का प्राइस बैंड प्रत्येक ₹10 के फेस वैल्यू पर ₹50 तय किया गया है। ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ लॉट साइज में 3,000 शेयर हैं। इश्यू प्राइस फेस वैल्यू का 5 गुना है।
ये हैं जरूरी तारीख
अस्थायी रूप से, ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट के आधार को गुरुवार, 18 अप्रैल को अंतिम रूप दिया जाएगा। कंपनी शुक्रवार, 19 अप्रैल को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: DCG Cables and Wires IPO: आज फ़ाइनल होगा अलॉटमेंट, शेयर अलॉट हुआ या नहीं ऐसे चेक करें स्टेटस
कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ शेयर सोमवार, 22 अप्रैल को बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।
जानें आईपीओ डिटेल्स
ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ, जिसकी कीमत लगभग ₹6.30 करोड़ है, में ₹10 के अंकित मूल्य के साथ 1,260,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। बिक्री के लिए कोई कंपोनेंट नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bharti Hexacom के IPO की बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 32.5% प्रीमियम के साथ 755 रुपये पर लिस्ट
आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर
ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital Advisors Pvt Ltd हैं, और रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Private Ltd हैं। कंपनी के प्रमोटर मुहम्मद नदीम और नावेद इकबाल हैं।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी विभिन्न उद्योग समूहों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार पेट्रोलियम बेस्ड कई तरह के प्रोडक्ट्स को ट्रेड करती है। इसमें बायोफ्यूल्स, बिटुमेन, फरनेस ऑयल वाले तेल, भट्टी तेल और अन्य सप्लाई शामिल हैं।