IPO Updates: शेयर बाजार में आईपीओ की बौछार रही। साल 2024 के खत्म होने से पहले निवेशकों के लिए आईपीओ में निवेश करने का सुनहरा अवसर है। 19 दिसंबर को एक साथ 5 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले। वहीं, 20 दिसंबर को 3 और IPO सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए। इसका मतलब है कि निवेशकों के लिए एक साथ 8 आईपीओ में पैसे लगाने का मौका है।
अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन से IPO में निवेश करें और कहां सावधानी बरतें, तो यहां जानिए इन सभी IPO से जुड़ी अहम बातें, ताकि आपका फैसला सही साबित हो।
यह भी पढ़ें: दिसंबर बना आईपीओ का हॉट महीना, 6 निर्गमों को शुक्रवार को मिली संपूर्ण बोलियां
चेक करें आईपीओ से जुड़ी डिटेल्स-
Transrail Lighting IPO
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹838.91 करोड़ के इस इश्यू में कंपनी ₹400 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹410 से ₹432 प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशक कम से कम 34 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं। यह आईपीओ 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा, इसलिए निवेशक जल्द से जल्द इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
Concord Enviro Systems IPO
एनवायरमेंट इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी Concord Enviro Systems का आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस IPO का टोटल साइज ₹500 करोड़ है, जिसमें ₹175 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹325 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। प्राइस बैंड ₹665-701 प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि इसमें निवेश के लिए 21 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है।
Sanathan Textile IPO
सनातन टेक्सटाइल्स कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिसंबर से खुल गया है और 23 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा। इस आईपीओ का कुल इश्यू साइज 550 करोड़ रुपये है, जिसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 150 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। शेयरों का प्राइस बैंड 305 से 321 रुपये के बीच तय किया गया है, जिससे निवेशकों को इस अवसर पर विचार करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IPO Calendar: इन्वेस्टर्स हो जाएं तैयार, अगले हफ्ते 14 IPO मार्केट में मचाएंगे धूम
DAM Capital Advisor IPO
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म डैम कैपिटल एडवाइजर्स ने 19 दिसंबर को अपना IPO लॉन्च कर दिया है, जिससे निवेशकों को एक और बड़ा मौका मिल रहा है। निवेशक इसमें 23 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इस IPO का इश्यू साइज 840 करोड़ रुपये रखा गया है, और शेयरों की कीमत 269-283 रुपये के दायरे में तय की गई है। IPO में न्यूनतम निवेश के लिए लॉट साइज 53 शेयरों का है। यह IPO पूरी तरह से ओफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इसमें कंपनी नई पूंजी नहीं जुटा रही, बल्कि मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बेच रहे हैं।
Mamata Machinery IPO
पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का 179 करोड़ रुपये का IPO 19 दिसंबर को खुल चुका है और 23 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 230-243 रुपये तय किया गया है, जबकि न्यूनतम निवेश के लिए 61 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है। खास बात यह है कि यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hamps Bio के शेयर का शानदार डेब्यू, IPO प्राइस से 90% प्रीमियम पर हुए लिस्ट
Carraro India IPO
Carraro India का IPO निवेशकों के लिए 20 से 24 दिसंबर के बीच खुला हुआ है। इस IPO का प्राइस बैंड 668-704 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को कम से कम 21 शेयरों के लॉट साइज में आवेदन करना होगा। कुल इश्यू साइज 1250 करोड़ रुपये का है, जो इसे निवेश के लिए एक बड़ा अवसर बनाता है।
Ventive Hospitality IPO
Ventive Hospitality का IPO 20 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच निवेश के लिए खुला है। यह 1600 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लॉन्च किया गया है। इस IPO का प्राइस बैंड 610-643 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, और निवेशक इसमें 23 शेयरों के लॉट साइज के साथ हिस्सा ले सकते हैं। यह IPO निवेशकों के लिए आकर्षक मौका साबित हो सकता है।
Senores Pharma IPO
Senores Pharma का बहुप्रतीक्षित IPO निवेशकों के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने इस IPO के लिए प्रति शेयर इश्यू प्राइस बैंड 372-391 रुपये तय किया है। निवेशक कम से कम 38 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं। इस IPO के जरिए कंपनी 582 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।