MobiKwik IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड अगले हफ्ते अपना आईपीओ को लॉन्च करने वाली है। जो निवेशक इस इश्यू में पैसा लगाने की सोच रहे हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारी जान सकते हैं। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह पूरा इश्यू नए शेयरों का होगा और इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल शामिल नहीं होगा।
One MobiKwik Systems IPO: कब खुलेगा आईपीओ
वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ सबस्क्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। एंकर निवेशकों 10 दिसंबर, मंगलवार को बोली लगा सकेंगे।
One MobiKwik Systems IPO: प्राइस बैंड
वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹265 से ₹279 प्रति शेयर तय किया गया है।
जानें अन्य जरूरी तारीखें
वन मोबिक्विक का आईपीओ अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। कंपनी मंगलवार, 17 दिसंबर को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगी, और उसी दिन शेयरों को अलॉटियों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। वन मोबिक्विक के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 18 दिसंबर को होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart IPO: 11 दिसंबर को लॉन्च होगा विशाल मेगा मार्ट का IPO, 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
आईपीओ का रिजर्व हिस्सी
वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ का लॉट साइज 53 इक्विटी शेयर है और इसके बाद 53 के गुणकों में शेयर खरीदे जा सकते हैं।
वन मोबिक्विक आईपीओ में पब्लिक इश्यू के तहत कम से कम 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए अधिकतम 15% और रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10% शेयर आरक्षित किए गए हैं।