facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Mukka Proteins IPO Listing: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ

Mukka Proteins IPO Listing: NSE पर, मुक्का प्रोटीन्स का शेयर प्राइस 40 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो 28 रुपये के इश्यू प्राइस से 42.86% अधिक है।

Last Updated- March 07, 2024 | 11:34 AM IST
Nisus Finance IPO
Mukka Proteins IPO listing

Mukka Proteins IPO Listing: मछली प्रोटीन उत्पाद निर्माता मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) के शेयरों ने आज (7 मार्च) भारतीय शेयर बाजार में शानदार डेब्यू किया है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला था। इश्यू को ओवरओल 137 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कैसी हुई लिस्टिंग?

NSE पर, मुक्का प्रोटीन्स का शेयर प्राइस 40 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो 28 रुपये के इश्यू प्राइस से 42.86% अधिक है। बीएसई पर, मुक्का प्रोटीन्स का शेयर मूल्य आज 44 रुपये पर खुला, जो इश्यू प्राइस से 57.14% अधिक है।

विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि मुक्का प्रोटीन्स के शेयर की कीमत ₹60 से ₹66 प्रति शेयर के बीच लिस्ट होगी।

यह भी पढ़ें: Popular Vehicles ने IPO के लिए मूल्य दायरा 280-295 रुपये प्रति शेयर तय किया

निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पांस

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ को पूरे तीन दिनों में निवेशकों से भारी मांग मिली। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 136.99 गुना था। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 58.52 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 250.38 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 189.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कितना है प्राइस बैंड ?
मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का प्राइस बैंड (Mukka Proteins Price Band) 1 रुपये के फेस वेल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 26 से 28 रुपये के बीच तय किया गया है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ के एक लॉट का साइज 535 इक्विटी शेयर है।

मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ साइज ?

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ का साइज 224 करोड़ रुपये है। इसमें 1 रुपये के फेस वेल्यू पर 8,00,00,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है और इसमें OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services का आईपीओ 14 मार्च को खुलेगा, 175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी आईपीओ से प्राप्त 120 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वह अपनी सहायक कंपनी एंटो प्रोटीन्स में 10 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।

क्या करती हैं Mukka Proteins?

मैंगलोर की कंपनी मुक्का प्रोटीन (Mukka Protein) भारत में फिश प्रोटीन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी फिश मील, फिश ऑइल और फिश सॉल्युबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फिड, पोल्ट्री फिड और पेट फूड मैन्युफैक्चरिंग का एक जरूरी सामाग्री है। कंपनी के भारत में 6 प्लांट हैं।

क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है। फिश मील, ऑइल और पेस्ट के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1.52 लाख मीट्रिक टन है।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: व्हीकल डीलरशिप की दिग्गज कंपनी का 12 मार्च को आ रहा आईपीओ, फिक्स हुआ प्राइस बैंड

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ?

फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो बीते तीन सालों में कंपनी की फाइनेंशियल हालत में तेजी आई है। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू FY23 में 53 फीसदी की दर से बढ़ा। FY22 और FY23 में कंपनी का EBITDA क्रमशः 22 फीसदी और 40 फीसदी की दर से बढ़ा। पिछले 3 सालों में कंपनी का मार्जिन भी लगातार बढ़ा है।

 

First Published - March 7, 2024 | 11:34 AM IST

संबंधित पोस्ट