Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का शेयर आज, 14 नवंबर को, शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस इश्यू में 10.81 करोड़ नए शेयरों के माध्यम से 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 18.92 करोड़ शेयरों के जरिए 1400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
आईपी लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर की ग्रे मार्केट में हलचल में कमी देखने को मिली, जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि आईपीओ की सुस्त शुरुआत हो सकती है।
जानें GMP
इन्वेस्टरगेन.कॉम के मुताबिक, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के IPO का आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹1 पर बना हुआ है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹74 रखा गया है। मौजूदा GMP के अनुसार, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹75 हो सकती है (कैप प्राइस + आज का GMP)। इस हिसाब से प्रति शेयर लगभग 1.35% का संभावित लाभ हो सकता है।
कितना हुआ सब्सक्राइब?
निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस का पब्लिक इश्यू तीसरे दिन यानी 11 नवंबर तक कुल 1.90 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में इसे 2.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 2.17 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.71 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।
जानें Niva Bupa IPO से जुड़ी अन्य बातें-
Niva Bupa Health Insurance का IPO ₹2,200 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें ₹800 करोड़ के 10.81 करोड़ नए शेयर शामिल हैं और ₹1,400 करोड़ के 18.92 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
Niva Bupa Health Insurance IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 7 नवंबर 2024 से शुरू होकर 11 नवंबर 2024 को बंद हुई। इस IPO का अलॉटमेंट 12 नवंबर 2024 को फाइनल हुआ। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 14 नवंबर, गुरुवार को BSE और NSE पर होगी।
IPO का प्राइस बैंड ₹70 से ₹74 प्रति शेयर है। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 200 शेयरों की एक लॉट साइज रखी गई है, जिससे कम से कम ₹14,800 का निवेश आवश्यक होगा। sNII के लिए 14 लॉट (2,800 शेयर) का निवेश ₹207,200 में होगा, जबकि bNII के लिए 68 लॉट (13,600 शेयर) का निवेश ₹10,06,400 का रहेगा।
इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI Securities, Morgan Stanley India, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital, HDFC Bank और Motilal Oswal Investment Advisors हैं, जबकि Kfin Technologies इसके रजिस्ट्रार हैं।
जानें कंपनी के बारे में-
2008 में स्थापित Niva Bupa Health Insurance Company एक जॉइंट वेंचर है, जो Bupa Group और Fettle Tone LLP के बीच साझेदारी में काम करता है। यह कंपनी हेल्थ सेक्टर में इंश्योरेंस सेवाएं देती है। Niva Bupa Health ऐप और वेबसाइट के जरिए यह अपने ग्राहकों को एक संपूर्ण हेल्थ ईकोसिस्टम और बेहतरीन सेवा क्षमताएं प्रदान करती है।