Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ आज स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने जा रहा है। कंपनी ने IPO की लिस्टिंग डेट 24 सितंबर (मंगलवार) के लिए तय की थी।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के IPO को इन्वेस्टर्स से जबरदस्त डिमांड मिली और यह ओवरसब्सक्राइब हुआ। IPO अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद अब इन्वेस्टर्स की नजरें आज नॉर्दर्न आर्क कैपिटल की लिस्टिंग पर टिकी हैं। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजेस, BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
बीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि मंगलवार, 24 सितंबर 2024 से नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के इक्विटी शेयर्स ‘बी’ ग्रुप के सिक्योरिटीज की लिस्ट में शामिल किए जाएंगे और ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।”
यह भी पढ़ें: MobiKwik को IPO लाने की मंजूरी मिली, 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
चेक करें GMP
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर आज अनलिस्टेड मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ GMP आज ₹149 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर उनके IPO प्राइस से ₹149 अधिक पर ट्रेड हो रहे हैं।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ आज मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को देखते हुए, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग लगभग ₹412 प्रति शेयर पर होने की उम्मीद है। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस ₹263 प्रति शेयर से 57% का प्रीमियम दिखा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है।
Northern Arc Capital के आईपीओ की डिटेल्स
Northern Arc Capital का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 16 सितंबर को खुला था और गुरुवार, 19 सितंबर को बंद हुआ। IPO का आवंटन 20 सितंबर को फाइनल हुआ था, और आज, 24 सितंबर को Northern Arc Capital के IPO की लिस्टिंग डेट है। कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹249 से ₹263 प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹777 करोड़ जुटाए। इस इश्यू में 1.9 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए, जिनकी कुल वैल्यू ₹500 करोड़ है। इसके अलावा, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1.05 करोड़ शेयर बेचे गए, जिसकी वैल्यू ₹277 करोड़ है।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान जोरदार डिमांड मिली। इस इश्यू को कुल 110.91 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। रिटेल कैटेगरी में इसे 31.08 गुना बुकिंग मिली, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) की कैटेगरी में यह 240.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 142.41 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।
डिस्क्लेमर: आईपीओ में निवेश से जुड़े निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें। आईपीओ में निवेश से जुड़े जोखिमों को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें।