Platinum Industries IPO: अलॉटमेंट स्टेटस के ऐलान के बाद निवेशक प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ (Platinum Industries IPO) की लिस्टिंग की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लिस्टिंग का T+3 नियम 1 दिसंबर 2023 से अनिवार्य हो गया है, इसलिए प्लेटिनम इंडस्ट्रीज IPO लिस्टिंग की तारीख 5 मार्च 2024 यानी अगले सप्ताह मंगलवार को होने की संभावना है।
इस बीच, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा के बाद ग्रे मार्केट में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है।
शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 102 रुपये चल रहा है, जो प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड 162 से 171 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लगभग 60 प्रतिशत है।
बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज 102 रुपये है, इसका अर्थ है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग 273 रुपये होगा, जो कि लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा है।
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का मूल्य बैंड 162 से 171 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। इसलिए, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा के बाद ग्रे मार्केट 60 प्रतिशत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
बता दें कि शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 5 मार्च को होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।