Bajaj Housing Finance IPO Price Band: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने मंगलवार को अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का एलान कर दिया। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 66-70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का IPO 9 सितंबर को ओपन हो रहा है। बजाज ग्रुप की ये कंपनी 6,560 करोड़ रुपये का फंड जुटाकर अब पब्लिक होना चाहती है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन शुक्रवार को होने वाला है।
6 सितंबर को बजाज हाउसिंग का आईपीओ
रेड हेयरिंग प्रास्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ एंकर निवेशकों (anchor investors) के लिए 6 सितंबर को ओपन होगा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपने IPO के तहत 3,560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी करेगी और 3,000 करोड़ रुपये OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये जुटाएगी।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड (Bajaj Housing Finance IPO Price band ) 66 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और बाकी 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस जीएमपी (Bajaj Housing Finance GMP)
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। कंपनी का जीएमपी तीन सितम्बर को 55.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। यह दर्शाता है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर मार्केट में 125.5 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो आईपीओ प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 79.29 प्रतिशत ज्यादा है।
क्या करती है बजाज हाउसिंग फाइनेंस ?
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) बजाज हाउसिंग फाइनेंस की पैरेंट कंपनी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस को सितंबर 2015 में एक NBFC के रूप में नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ रजिस्टर किया गया था। कंपनी रेजीडेंसियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज को खरीदने और रिनोवेट करने के लिए लोन देती है।
इसे भारत में RBI की तरफ से ‘अपर लेयर’ NBFC के तौर पर पहचाना गया है और यह होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, लीज रेंट पर ली गई प्रॉपर्टी के लिए लोन और डेवलपर्स को लोन देती है। 31 मार्च 2024 (FY24) तक कंपनी के ग्राहकों की संख्या 308,693 थी। इसमें से 81.7% होम लोन लेने वाले ग्राहक थे।कंपनी के पास 20 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) में 174 स्थानों पर 215 ब्रांच हैं।
IPO फंड का क्या करेगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस?
बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से शेयरों की बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। RBI के नियम के तहत,अपर लेयर NBFC को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना जरूरी है।
IPO यानी नए इश्यू से जुटाई गई फंड का उपयोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में आने वाली पूंजी आवश्यकताओं (capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी। आसान भाषा में कहें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिये जुटाई गई रकम से कैपिटल बेस मजबूत करेगी।