Shelter Pharma IPO Listing: गुजरात बेस्ड हर्बल बनाने वाली कंपनी शेल्टर फार्मा (Shelter Pharma)के शेयरों ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री कर ली है। कंपनी के शेयर ने पहले दिन निवेशकों को निराश किया है। बीएसई एसएमई (BSE SME) पर शेल्टर फार्मा के शेयर 39.97 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध थे।
कंपनी का आईपीओ निवेशकों को 42 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला है और उनकी पूंजी लिस्टिंग पर 4.83 फीसदी घट गई। हालांकि, लिस्टिंग के बाद भी शेल्टर फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। BSE SME पर कंपनी के शेयर प्राइस 37.98 रुपये पर है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों हर शेयर पर 9.57 फीसदी घाटे में हैं।
यह भी पढ़ें : TVS Supply Chain का दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू, IPO प्राइज बैंड के मुकाबले 5% के प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
16.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे और आरक्षित हिस्सा 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, ओवरऑल यह इश्यू 15.25 गुना भरा था।
कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38.16 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी और साथ ही इसका इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
शेल्टर फार्मा (पूर्व नाम शेल्टर फार्मेसी)गुजरात स्थित एक हर्बल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है, जो कि इंसानों के साथ-साथ पोल्ट्री और जानवरों के लिए हर्बल उत्पादों की मैन्यूफेक्चरिंग करती है।
इंसानों के लिए यह लेमनेड बार्ली वाटर, शेरोलैक्स, बालदीपक और स्टोनिल टैबलेट्स बनाती है। वहीं जानवरों के लिए यह एग्रिकल पाउडर, लैक्टोकल जेल, शेलोडेक्स अल्ट्रा ओइंटमेंट बनाती है।
यह भी पढ़ें : Aeroflex IPO Today: होज बनाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, निवेशकों से मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स