facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Swiggy IPO Share Price Listing: कमजोर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर 5.6% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

Swiggy ने BSE पर 5.6% प्रीमियम के साथ अपनी लिस्टिंग की है, लेकिन यह शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक तेज नहीं रही

Last Updated- November 13, 2024 | 12:15 PM IST
CLSA starts coverage of Swiggy, company's shares rise CLSA ने शुरू किया स्विगी का कवरेज, कंपनी का शेयर चढ़ा
Representative Image

Swiggy IPO: फूड डिलिवरी दिग्गज स्विगी का आईपीओ बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। कंपनी का 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू है। आईपीओ को 3.6 गुना बोलियां मिलीं और 90 प्रतिशत आवेदन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से मिले।

कैसी रही लिस्टिंग?

स्विगी के शेयरों ने बुधवार, 13 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। एनएसई पर यह ₹420 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस ₹390 से 7.7 प्रतिशत का प्रीमियम है। वहीं, बीएसई पर यह ₹412 पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस से 5.64 प्रतिशत अधिक है।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

स्विगी का IPO तीन दिनों के सब्सक्रिप्शन के बाद जोरदार मांग के साथ बंद हुआ, जिसमें 3.59 गुना बोलियां प्राप्त हुई। इस IPO में 16 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57.53 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशकों के हिस्से में 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में सिर्फ 0.41 गुना बुकिंग हुई। सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से में रहा, जिसमें 6.02 गुना बोलियां आईं। वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.65 गुना बुक हुआ।

आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें-

Swiggy IPO एक बुक बिल्ट इश्यू है जिसका कुल आकार ₹11,327.43 करोड़ है। इस इश्यू में 11.54 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं, जो ₹4,499.00 करोड़ के बराबर हैं, और 17.51 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हैं, जिनका मूल्य ₹6,828.43 करोड़ है।
Swiggy IPO की बोली 6 नवंबर 2024 से शुरू होकर 8 नवंबर 2024 तक चली। इस IPO का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024 को फाइनल हुआ और इसके शेयर 13 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए।

Swiggy IPO का प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर रखा गया है। इसमें अप्लाई करने के लिए मिनिमम लॉट साइज 38 शेयरों का है, यानी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम ₹14,820 का इन्वेस्टमेंट जरूरी है। sNII के लिए मिनिमम lot size 14 लॉट (532 शेयर), यानी ₹207,480 है, और bNII के लिए 68 लॉट (2,584 शेयर), यानी ₹1,007,760 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 7.5 लाख शेयरों का रिजर्वेशन है, जो इश्यू प्राइस से ₹25 की छूट पर ऑफर किए गए हैं।

Swiggy IPO के लिए Kotak Mahindra Capital, Citigroup Global Markets, Jefferies India, Avendus Capital, J.P. Morgan India, Bofa Securities और ICICI Securities को book running lead managers के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि Link Intime India Private Ltd इस इश्यू के रजिस्ट्रार हैं।

First Published - November 13, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट