TBO Tek IPO opens for subscription: टीबीओ टेक का आईपीओ कल यानी बुधवार 8 मई को सब्सक्राइब करने के लिए खुलेगा। टीबीओ टेक लिमिटेड, जिसे पहले टेक ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, एक ट्रेवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म है।
एंकर निवेशक 7 मई को आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे। कंपनी आईपीओ के जरिए 1,550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है।
कब खुलेगा आईपीओ?
टीबीओ टेक का आईपीओ 08 मई 2024 से 10 मई 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।
क्या है प्राइस बैंड?
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
आईपीओ लॉट साइज
टीबीओ टेक आईपीओ का लॉट साइज 16 शेयरों का है। आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 14,720 रुपये निवेश करना होगा। एनआईआई के लिए, न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (224 शेयर) है, कुल ₹206,080, और बीएनआईआई के लिए, यह 68 लॉट (1,088 शेयर) है, कुल ₹1,000,960 है।
आईपीओ के जरिए कंपनी 43 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 1.25 करोड़ शेयर जारी किया जाएगा।
ये हैं लीड लीड मैनेजर
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड टीबीओ टेक आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करते हैं, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस मुद्दे के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करते हैं।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत ?
TBO Tek IPO GMP today: टीबीओ टेक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम +520 रुपये चल रहा है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि टीबीओ टेक शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में 520 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी।
आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हु, टीबीओ टेक आईपीओ की लिस्टिंग 1,440 रुपये पर हो सकती है, जो आईपीओ कीमत 920 रुपये से 56.52 प्रतिशत ज्यादा है।