facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

2023 में चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई IPO की एवरेज साइज, 2022 के मुकाबले 17 फीसदी कम जुटी रकम

साल 2023 में सबसे बड़ा IPO मैनकाइंड फार्मा रहा। इसके बाद टाटा टेक और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्थान रहा।

Last Updated- January 04, 2024 | 9:52 PM IST
Arisinfra Solutions IPO

साल 2023 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का औसत आकार सिकुड़कर 867 करोड़ रुपये रह गया, जो 2022 में 1,483 करोड़ रुपये और 2021 में 1,884 करोड़ रुपये था। प्राइम डेटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार गिरावट इसलिए आई क्योंकि साल के दौरान छोटे आकार के निर्गमों (इश्यू) का वर्चस्व रहा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के कार्यकारी निदेशक अजय सराफ ने कहा कि निर्गम का औसत आकार महामारी से पहले के आंकड़ों के मुताबिक है। बीच में नई पीढ़ी की कंपनियों के आईपीओ आए थे, जिससे आंकड़े ऊपर चले गए थे। अगले साल हम नई पीढ़ी की कंपनियों को बाजार में उतरते देखेंगे। तब आईपीओ का औसत आकार बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 57 कंपनियों ने साल 2023 में आईपीओ के जरिये 49,434 करोड़ रुपये जुटाए, जो एक साल पहले के 40 आईपीओ के जरिए जुटाए गए 59,302 करोड़ रुपये के मुकाबले 17 फीसदी कम है।

हालांकि अगर हम साल 2022 के एलआईसी के बड़े आईपीओ को छोड़ दें तो आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम पिछले साल से फीसदी बढ़ जाती है। इक्विटी के जरिए सार्वजनिक तौर पर जुटाई गई रकम (आईपीओ, ओएफएस, इनविट व क्यूआईपी) साल 2023 में 59 फीसदी बढ़कर 1,44,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2022 में 90,886 करोड़ रुपये रही थी।

साल 2023 में सबसे बड़ा आईपीओ मैनकाइंड फार्मा (4,326 करोड़ रुपये) रहा। इसके बाद टाटा टेक (3,043 करोड़ रुपये) और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (2,800 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। सबसे छोटा आईपीओ उदयशिवकुमार इन्फ्रा का था, जिसने 66 करोड़ रुपये जुटाए, जिसके बाद प्लाजा वायर्स का स्थान रहा, जिसने 71 करोड़ रुपये जुटाए।

57 में से 40 आईपीओ साल के पहले चार महीने में आए। सितंबर में सबसे ज्यादा 14 इश्यू बाजार में उतारे गए, जिसके बाद दिसंबर रहा जिसमें 11 इश्यू आए। नवंबर में आठ और अगस्त में सात आईपीओ आए।

57 में से 41 आईपीओ में आवेदन 10 गुना से ज्यादा आए, 16 इश्यू को 50 गुना से ज्यादा बोली मिली और नौ आईपीओ को तीन गुना से ज्यादा आवेदन मिले। बाकी इश्यू को एक से तीन गुना के बीच आवेदन मिले।

खुदरा निवेशकों की तरफ से आवेदनों की संख्या बढ़कर 13.21 लाख हो गई, जो इससे पिछले साल 5.6 लाख रही थी। सबसे ज्यादा खुदरा आवेदन टाटा टेक (52.1 लाख) को मिले, जिसके बाद डोम्स इंडस्ट्रीज (41.3 लाख) और आईनॉक्स इंडिया (37.3 लाख) का स्थान रहा।

प्रणव हल्दिया ने कहा कि आईपीओ को लेकर प्रतिक्रिया में सूचीबद्धता के बाद मजबूत प्रदर्शन से इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि 57 में से 40 आईपीओ ने 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। 57 में से 53 आईपीओ इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में उतरे 57 में से 21 के पास पहले से ही प्राइवेट इक्विटी या वेंचर कैपिटल निवेशक थे, जिन्होंने आईपीओ में शेयर बेचे।

First Published - January 4, 2024 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट