facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ; OLA Electric की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs: इस सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी, जिनमें OLA Electric जैसी चर्चित कंपनियां भी शामिल हैं।

Last Updated- August 04, 2024 | 12:29 PM IST
IPO Calendar
Representative Image

Upcoming IPO this week: अगले हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में तीन नए IPO लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें से दो मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और एक SME सेगमेंट का है। इसके अलावा, पहले से खुले पांच IPO में भी निवेश का मौका नए सप्ताह में मिलेगा। इस सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी, जिनमें OLA Electric जैसी चर्चित कंपनियां भी शामिल हैं।

आइए, जानते हैं इस नए सप्ताह में कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं और कौन सी कंपनियां लिस्टिंग के लिए तैयार हैं। निवेशकों के लिए यह एक रोमांचक समय है, क्योंकि नए IPO और लिस्टिंग से उन्हें बड़े अवसर मिल सकते हैं।

चेक करें लिस्ट

Firstcry IPO:
फर्स्टक्राय, Brainbees Solutions का IPO 6 अगस्त से 8 अगस्त तक खुलेगा। इस IPO का प्राइस बैंड 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक एक लॉट में 32 शेयर खरीद सकते हैं। IPO के बाद फर्स्टक्राय के शेयर 13 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। यह IPO 4,193.73 करोड़ रुपये का है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है। जल्द ही बुकिंग करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Unicommerce eSolutions IPO:
स्नैपडील और सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित IPO 6 अगस्त को खुलेगा। इस IPO के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों के लिए एक लॉट में 138 शेयर होंगे। कंपनी का लक्ष्य 276.57 करोड़ रुपये जुटाना है। इश्यू 8 अगस्त को बंद हो जाएगा और इसके बाद 13 अगस्त को BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग होगी।

Aesthetik Engineers IPO:
Aesthetik Engineers का IPO 8 अगस्त से 12 अगस्त तक खुलेगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 55-58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 2000 शेयर है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 26.47 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शेयरों की लिस्टिंग 16 अगस्त को NSE SME पर होगी।

IPOCeigall India IPO:
IPOCeigall India का 1,252.66 करोड़ रुपये का IPO 1 अगस्त को खुला था और 5 अगस्त को बंद होगा। यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। इसका प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 37 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग 8 अगस्त को BSE और NSE पर होगी।

Dhariwalcorp IPO:
धारीवालकॉर्प का IPO 1 अगस्त को खुला और 5 अगस्त को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य 25.15 करोड़ रुपये जुटाना है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 102-106 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 1200 शेयर है। अब तक यह इश्यू करीब 10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। धारीवालकॉर्प के शेयर 8 अगस्त को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Picture Post Studios IPO:
Picture Post Studios IPO 2 अगस्त को खुला और 6 अगस्त को क्लोज होगा। कंपनी का लक्ष्य 18.72 करोड़ रुपये जुटाना है। अब तक इसे 6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 9 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 22-24 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 6000 शेयर है।

Afcom Holdings IPO:
Afcom Holdings IPO 2 अगस्त को खुला और 6 अगस्त को बंद होगा। अब तक यह करीब 4 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर चुका है। शेयर BSE SME पर 9 अगस्त को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 1200 शेयर है।

OLA Electric IPO:
OLA Electric का IPO 2 अगस्त को ओपन हुआ और 6 अगस्त को क्लोज होगा। इस इश्यू का कुल मूल्य 6,145.56 करोड़ रुपये है। अब तक यह 0.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। OLA Electric के शेयर 9 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 195 शेयर है।

First Published - August 4, 2024 | 11:50 AM IST

संबंधित पोस्ट