Vishnu Prakash IPO Listing Today : इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के आईपीओ की आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार (5 सितंबर) को शानदार शुरुआत की और 99 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 67 प्रतिशत उछाल के साथ इसकी लिस्टिंग हुई है।
बीएसई पर विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया। फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, एनएसई (NSE) की बात करें तो, कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हुए।
यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे ये 4 IPO, निवेश करने से पहले पढ़ें पूरी डिटेल्स
लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
कंपनी के आईपीओ में शेयर प्राइस 99 रुपये था और लिस्टिंग होते ही बीएई में निवेशकों को हर एक शेयर पर 66 रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जो कि एक जबरदस्त लिस्टिंग गेन माना जाता है। साथ ही शेयरों का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) भी 55 रुपये पर था, हालांकि आज की लिस्टिंग उस लेवल से भी ऊपर हो गई है।
जानें Vishnu Prakash R Punglia IPO से जुड़ी अधिक जानकारी
विष्णु प्रकाश आर पुगलिया का आईपीओ 24 अगस्त को खुला था और 28 अगस्त आईपीओ आवेदन की आखिरी तारीख थी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के जरिए कंपनी 309 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है।विष्णु प्रकाश आईपीओ का अलॉटमेंट 31 अगस्त तक पूरा हो गया था और 5 सितंबर यानी मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी।
Vishnu Prakash R Punglia IPO को 28 अगस्त, 2023 को कुल 87.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। QIB कैटेगरी में इस आईपीओ को सबसे ज्यादा 172 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 32 गुना और NII कैटेगरी में 111 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।
क्या करती है Vishnu Prakash कंपनी ?
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में लगी हुई है। कंपनी जल आपूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है और विभिन्न सरकारी पहलों से लाभान्वित हो रही है।
जोधपुर की कंपनी इस समय नौ राज्यों में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है।
कंपनी के पास 15 जुलाई, 2023 तक 51 चल रही परियोजनाएं थीं, जिनमें कुल 6,183 करोड़ रुपये का काम दिया गया था और इसमें 2,384 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है। साथ ही 3,799 करोड़ रुपये का शेष कार्य ऑर्डर बुक में है।
यह भी पढ़ें : Rishabh Instruments IPO : आईपीओ को अंतिम दिन मिला 31.65 गुना सब्सक्रिप्शन