VR Infraspace IPO Open Today : रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी वीआर इन्फ्रास्पेस (VR Infraspace) का आईपीओ पैसा लगाने के लिए आज यानी 4 मार्च से खुल गया है और यह 6 मार्च को बोली लगाने के लिए बंद होगा।
कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये 1 फेस वेल्यू पर 85 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज में 1,600 शेयर हैं। कंपनी का कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवेलपमेंट बिजनेस गुजरात में वडोदरा और उसके आसपास स्थित है।
वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ के बारे में मुख्य डिटेल्स;
वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ खुलने और बंद होने की तारीख ?
वीआर इंफ्रास्पेस का आईपीओ (VR Infraspace IPO) 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 7 मार्च को किया जाएगा।
वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ डिटेल्स
आईपीओ में पूरी तरह से 24 लाख शेयरों का फ्रेश इक्विटी इश्यू शामिल है जिसके जरिये कंपनी का लक्ष्य 20.4 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। ऑफर का लगभग 50% क्यूआईबी, 15% एनआईआई निवेशकों के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।
वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ प्राइस बैंड
कंपनी आईपीओ में अपने शेयर 85 रुपये प्रति शेयर की पेशकश कर रही है। निवेशक 1 लॉट में 1,600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ लीड मैनेजर
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं और लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।
वीआर इंफ्रास्पेस कहां करेगी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल ?
कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए करेगी।