वन मोबिक्विक सिस्टम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को पहले दिन 7.3 गुना आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2 फीसदी जबकि एचएनईआई श्रेणी में 9 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 26.7 गुना आवेदन मिले।
कंपनी ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 265 से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 572 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं। कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए। नॉर्जेज फंड, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टैनली इन्वेस्टमेंट्स, व्हाइट ओक कैपिटल, 360 वन ऐसेट ऐंड वेल्थ मैनेजमेंट, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, ऐक्सिस फंड, एसबीआई फंड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एंकर निवेशकों में शामिल थे।
एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इस बीच, साईंलाइफ और विशाल मेगामार्ट के आईपीओ को क्रमश: 0.84 व 0.5 गुना बोलियां मिलीं। तीनों आईपीओ शुक्रवार को बंद होंगे।