facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

2024 में भी IPO जारी रहेंगे, लेकिन निवेशक सतर्क होकर चुनेंगे: विश्लेषक

पिछले हफ्ते, चार IPO- टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज को कुल 2 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा की बोलियां प्राप्त हुईं

Last Updated- November 30, 2023 | 11:30 PM IST
IGI IPO

चुनाव परिणाम, तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, वैश्विक आर्थिक असंतुलन और जियो-पॉलिटिकल मुद्दों जैसे विभिन्न कारकों के कारण निवेशक सतर्क हैं। इसके बावजूद, विश्लेषकों का अनुमान है कि 2024 में प्राइमरी मार्केटों में गतिविधि जारी रहेगी।

एनालिस्ट्स का कहना है, IPO के लिए सदस्यता संख्या में कमी आ सकती है क्योंकि निवेशक ज्यादा चयनात्मक हो गए हैं, और अच्छे मूल्यांकन वाले IPO को प्राथमिकता दे रहे हैं।

JM फाइनेंशियल की नेहा अग्रवाल का कहना है कि निवेशक मजबूत नींव, बढ़िया बिजनेस और अच्छे मैनेजमेंट वाली कंपनियों को प्राथमिकता देते हुए बुद्धिमानी से IPO का चयन करेंगे।

टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO सबसे आगे

पिछले हफ्ते, चार IPO- टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज को कुल 2 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा की बोलियां प्राप्त हुईं। टाटा टेक्नोलॉजीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, इसके शेयरों को लगभग 70 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला और संचयी बोलियां (cumulative bids) 1.56 ट्रिलियन रुपये को पार कर गईं।

टाटा टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज में 1,200 रुपये पर शुरुआत की, जो 30 नवंबर को इसके इश्यू प्राइस 500 रुपये से 140% ज्यादा है। यह 180% की वृद्धि के साथ 1,400 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। गांधार ऑयल रिफाइनरी को 76% का लिस्टिंग लाभ मिला, और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज 137.75 रुपये पर लिस्ट हुई, जो इसके इश्यू प्राइस 140 रुपये से 2% कम है।

Also Read: Tata Tech IPO Listing: टाटा ग्रुप की कंपनी ने शेयर बाजार में मारी शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 140% का लिस्टिंग गेन

2023 में 49 IPO मेनबोर्ड किए लॉन्च

2023 में 49 कंपनियों ने मेनबोर्ड IPO लॉन्च किए हैं। उनमें से तीन को 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था, और 32 ऑफर (65%) में दोहरे अंक की सदस्यता मिली, जो 12.21 गुना (ग्लोबल सर्फेस) से लेकर 97.11 गुना (एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज) तक थी।

इसके अतिरिक्त, यदि व्यापक बाजारों में अस्थायी गिरावट आती है, जहां इस मई में सार्वजनिक होने वाली कंपनियों में उछाल आया है, तो यह प्राइमरी मार्केट में उत्साह को कुछ समय के लिए रोक सकता है।

पिछले 30 सालों में, एक पैटर्न उभरा है: सेकंडरी मार्केट में तेजी का फेज आमतौर पर प्राइमरी मार्केट में उत्साह में वृद्धि के बाद आता है। इस साल व्यापक बाजारों में उल्लेखनीय बढ़त को देखते हुए, निवेशक कई IPO, खासकर छोटी कंपनियों पर भरोसा दिखा रहे हैं। हालांकि, इक्विनॉमिक्स रिसर्च के रिसर्च हेड जी चोकालिंगम के अनुसार, इस क्षेत्र में सुधार से सेंटिमेंट प्रभावित हो सकते हैं।

Also Read: Stock Market Update: बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स 214.84 अंक गिरकर 66,687.07 पर और निफ्टी 20,040.80 पर

150 SME कंपनियों ने किया एंटर 

2023 में छोटे और मध्यम (SME) क्षेत्र की 150 कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट में प्रवेश किया है। दिलचस्प बात यह है कि IPO का उत्साह तब बढ़ गया जब सेकंडरी मार्केट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। 31 अक्टूबर तक दो महीनों में, सेंसेक्स 1.4% गिरा और निफ्टी 50 0.9% फिसल गया। इसके बावजूद इन दो महीनों के दौरान 66 IPO लॉन्च हुए।

विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था और SIP के माध्यम से ज्यादा निवेश से दीर्घावधि में प्राइमरी मार्केट में पैसा आएगा।

JM फाइनेंशियल की नेहा अग्रवाल के अनुसार, एक्टिव प्राइमरी मार्केट एक मजबूत सेकंडरी मार्केट का संकेत देते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक अनिश्चितताओं में मजबूत साबित हुई है। परिणामस्वरूप, वैश्विक और स्थानीय दोनों निवेशक ग्रोथ-एडजस्टेज रिटर्न के लिए भारतीय IPO पर पैसा लगा रहे हैं।

PRIME डेटाबेस के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 (H1-FY24) की पहली छमाही में, IPO के लिए रिटेल आवेदनों की औसत संख्या पिछले साल की समान अवधि में 757,000 से बढ़कर 10 लाख हो गई। रिटेल निवेशक आमतौर पर IPO में 200,000 रुपये तक का निवेश करते हैं।

घरेलू म्यूचुअल फंडों ने जमकर हासिल किया एंकर निवेश

पिछली दो तिमाहियों में घरेलू म्यूचुअल फंडों ने कुल एंकर निवेश का 15% हासिल किया, जो पूरे IPO इश्यू का 36% है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, इसकी तुलना में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 14% हिस्सेदारी थी।

साथ ही, मजबूत स्टॉक डेब्यू से तेजी से मुनाफा कमाने की अपील से प्राइमरी मार्केट में व्यस्त रहने की उम्मीद है।

अल्फ़ा कैपिटल में एक सीनियर पार्टनर अखिल भारद्वाज ने सलाह दी, “IPO में उछाल के कारण निवेशक वर्तमान में प्राइमरी मार्केट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे त्वरित लाभ का मौका मिल रहा है। हालांकि, सतर्क रहना महत्वपूर्ण है, खासकर कम क्वालिटी वाले IPO के साथ जो इस उत्साह के दौरान हाई वैल्यूएशन प्राप्त कर सकते हैं।”

First Published - November 30, 2023 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट