facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

राम मंदिर खुलने से IRCTC, ITC, मेक माई ट्रिप के शेयरों में होगी बढ़त

अयोध्या राम मंदिर से भारत के जीडीपी में 200 अरब डॉलर का योगदान होने की उम्मीद

Last Updated- January 22, 2024 | 11:13 PM IST
Ram Mandir consecration ceremony preparations

जेफरीज की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर खुलने से आने वाले महीने में भारत के धार्मिक पर्यटन में इजाफा होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ITC होटल्स, ईआईएच लिमिटेड, जुबिलेंट फूडवर्क्स, देवयानी इंटरनैशनल, आईआरसीटीसी, स्पाइसजेट, इंडिगो, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और मेक माई ट्रिप ऐसे कुछ शेयर हैं, जिनसे आने वाले महीनों में फायदा हो सकता है।

जेफरीज के प्रबंध निदेशक महेश नंदुरकर ने अभिनव सिन्हा और निशांत पोद्दार के साथ नोट में लिखा है कि कोविड से पहले वित्त वर्ष 2018-19 में पर्यटन ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 194 अरब डॉलर का योगदान किया था, जो वित्त वर्ष 22 में गिरकर 188 अरब डॉलर रह गया।

उम्मीद की जा रही है कि वित्त वर्ष 33 तक यह बढ़कर 443 अरब डॉलर हो जाएगा, जो आठ प्रतिशत की सीएजीआर है। भारत में पर्यटन और सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात सकल घरेलू उत्पाद का 6.8 प्रतिशत है। यह इसे अधिकांश बड़ी उभरती/विकसित अर्थव्यवस्थाओं से नीचे रखता है, जो तीन से पांच अंक अधिक है।

जेफरीज के अनुसार कई लोकप्रिय धार्मिक केंद्र मौजूदा बुनियादी ढांचागत रुकावटों के बावजूद सालना एक करोड़ से तीन करोड़ पर्यटक यातायात को आकर्षित करते हैं।

इसमें कहा गया है कि बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के साथ नए धार्मिक पर्यटन केंद्र (अयोध्या) का निर्माण सार्थक रूप से बड़ा आर्थिक प्रभाव पैदा कर सकता है।

नोट में कहा गया है कि पर्यटन के बुनियादी ढांचे के दम पर तमिलनाडु शीर्ष पांच भारतीय राज्यों में शामिल है, जो घरेलू और विदेशी पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है, इसके बाद उत्तर प्रदेश अपने धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण दूसरे स्थान पर है।

First Published - January 22, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट